बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के पूर्व सचिव रवि श्रीवास ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी को पत्र लिखकर मस्तूरी के विधायक दिलीप लहिरया पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का सहयोग न करने का आरोप लगाया है।

रवि श्रीवास ने पत्र में विधायक के पुत्र अरविंद लहिरया पर भी भितरघात के गंभीर आरोप लगाए हैं और जिला कांग्रेस कमेटी से कार्रवाई की मांग की है। इस बीच, इस संबंध में एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो की cbn36 के पास भी मौजूद है जिससे कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति गरमा गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भी कांग्रेस में भितरघात के आरोप लगे थे, जिसके चलते जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने 61 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पीसीसी के पूर्व सचिव द्वारा लगाए गए आरोपों पर जिला कांग्रेस कमेटी क्या रुख अपनाती है और क्या कोई कार्रवाई होती है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन