Explore

Search

October 16, 2025 7:33 am

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 08 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

बिलासपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस एवं एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्रवाई में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से कुल 08 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये है। साथ ही, चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले दो अन्य व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. विवेक शुक्ला (31 वर्ष) – निवासी करगी रोड, कोटा, हाल मुकाम शारदा विहार कॉलोनी, सकरी, जिला बिलासपुर।

मोटरसाइकिल खरीददार:

2. हीरा लाल लहरे (25 वर्ष) – निवासी परसदा, थाना सकरी, जिला बिलासपुर।

3. ओम प्रकाश कुर्रे (42 वर्ष) – निवासी छाता, थाना लालपुर, जिला मुंगेली।

बरामद मोटरसाइकिलें:

1. एचएफ डीलक्स (सीजी 10 एव्ही 1984)

2. एचएफ डीलक्स (सीजी 10 एएम 8089)

3. सुपर स्प्लेंडर (सीजी 25 जी 6029)

4. एचएफ डीलक्स (सीजी 10 बीएफ 5034)

5. एचएफ डीलक्स (सीजी 07 बीयू 6253)

6. पैशन प्रो (सीजी 11 एयू 9662)

7. सीडी डीलक्स (सीजी 28 पी 6846)

8. रॉयल एनफील्ड बुलेट (सीजी 10 बीजी 8248)

पुलिस कार्रवाई:

बिलासपुर जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश जायसवाल, एसीसीयू प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार, और नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश की।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी विवेक शुक्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने विभिन्न इलाकों – मंगला चौक, डॉक्टर कॉलोनी, न्यू कंपोजिट बिल्डिंग, गुलाब सिंह प्लाजा, उसलापुर रेलवे स्टेशन पार्किंग, सीविया प्लाजा, सीएलसी कॉम्प्लेक्स मंगला चौक से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की।

आरोपी ने चार मोटरसाइकिलों को अन्य स्थानों पर छिपाने और चार को बेचने की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 08 मोटरसाइकिल बरामद कर लीं।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS