Explore

Search

July 5, 2025 11:30 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

निर्वाचन कार्य में लापरवाही: सीएमओ सहित तीन शिक्षक व एक क्लर्क निलंबित

बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ ने नगर पंचायत भटगांव के सीएमओ सहित तीन शिक्षक व जल संसाधन विभाग के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, भरत सिंह नेताम, व्याख्याता (ईएलबी), शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिलाईगढ़ को विकासखंड बरमकेला में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था, लेकिन वे सामग्री वितरण के दौरान बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार, कालीचरण चंद्रा, शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिकोटार को सामग्री वितरण दल में तैनात किया गया था, लेकिन वे भी कार्यस्थल से बिना सूचना के नदारद रहे।

परमानंद रघुवंशी, व्याख्याता (एलबी), कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ को मतदान दल क्रमांक 05 में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था, लेकिन वे सामग्री वितरण के दौरान शराब के नशे में पाए गए। इसी तरह, अनुष टोप्पो, सहायक प्राध्यापक, एवं शशिधर पंडा, शासकीय महाविद्यालय सरिया, जिन्हें सेक्टर क्रमांक 15 के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया था, वे भी शराब के नशे में पाए गए।

प्रीतम साहू, सहायक ग्रेड-03, पर कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने का आरोप लगा है। वहीं, भूपेश सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत भटगांव को भी निर्वाचन कार्य में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS