Explore

Search

September 13, 2025 11:48 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

रायपुर में देह व्यापार का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त, 17 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। शहर में देह व्यापार के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 महिला दलाल भी शामिल हैं। इस गिरोह का मास्टरमाइंड जुगल कुमार राय को पश्चिम बंगाल के 24 परगना से पकड़ा गया। आरोपियों पर थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 89/25 और थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 22/25 के तहत अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया है।



ऐप का होता था इस्तेमाल
आरोपी एक ऐप के जरिए ग्राहकों को युवतियों के फोटो और रेट उपलब्ध कराते थे। जांच में पता चला कि यह गिरोह विदेशी युवतियों को भी देह व्यापार के लिए रायपुर बुलाता था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और आरोपियों के मोबाइल की जांच के आधार पर इस गिरोह की पहचान की।

उज़्बेकिस्तान की युवती के पकड़े जाने के बाद सामने आया मामला
तेलीबांधा क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना की जांच के दौरान उज्बेकिस्तान की युवती के बयान से इस नेटवर्क का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और रायपुर, कवर्धा, अंबिकापुर, महासमुंद, जगदलपुर और भिलाई से 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


देश के कई राज्यों समेत विदेश में भी नेटवर्क
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जुगल कुमार राय विभिन्न राज्यों और विदेशी युवतियों को रायपुर बुलाकर देह व्यापार का संचालन करता था। इसके लिए वह ऐप और व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल करता था। आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि देह व्यापार के इस संगठित नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. रवि ठाकरे (55), निवासी बोरियाखुर्द, रायपुर


2. जागेंद्र उके उर्फ मोहन (29), निवासी गुढ़ियारी, रायपुर


3. बृजेश साहा (35), निवासी अंबिकापुर, हाल पता टिकरापारा, रायपुर


4. मोह. साजिद (28), निवासी चतरा, हाल पता मोतीनगर, रायपुर


5. दिनेश लिलवानी (30), निवासी देवपुरी, रायपुर


6. शेख इमरान (34), निवासी संजय नगर, रायपुर


7. अमित सोनी (28), निवासी पुरानी बस्ती, रायपुर


8. रमेंद्र पाठक (32), निवासी रायपुरा, रायपुर


9. शेख नूरूल हक (49), निवासी चौरसिया कॉलोनी, रायपुर


10. दुर्गेश पनागर (25), निवासी सिटी कोतवाली, कवर्धा


11. जुगल कुमार राय (39), निवासी 24 परगना, पश्चिम बंगाल, हाल पता गुढ़ियारी, रायपुर


12. मयंक हरपाल (27), निवासी जगदलपुर, हाल पता न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर


13. मोह. शबीर (39), निवासी संतोषी नगर, रायपुर


14. मनोरंजन बारिक (32), निवासी महासमुंद, हाल पता कमल विहार, रायपुर


15. ऋषभ शर्मा (24), निवासी विशाल नगर, तेलीबांधा, रायपुर
16 देह व्यापार में संलिप्त दो महिला दलाल

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS