Explore

Search

March 20, 2025 8:52 pm

IAS Coaching

चाचा चुनाव में हारा, भतीजे ने मोहल्ले में मनाई खुशियां, मना करने पर कार में तोड़फोड़

बिलासपुर। तेलीपारा मेडिकल कांप्लेक्स में रहने वाले पूर्व पार्षद दुर्गा सोनी, जिनका हाल ही में चुनाव में हार का अनुभव रहा, उनके भतीजे ओम सोनी ने अपने दोस्तों के साथ मोहल्ले में पटाखे फोड़कर धूम मचा दी। यह घटना पारिवारिक मतभेद लेकिन हुई।

पूर्व पार्षद दुर्गा सोनी चुनाव में हार जाने के बाद असंतोष में आ गए थे, लेकिन उनके भतीजे ओम सोनी ने इस हार का जश्न मनाने के लिए आग लगा दी। रविवार के दिन मोहल्ले में ओम सोनी, अर्चित शुक्ला और हर्ष शास्त्री ने जोर-शोर से पटाखे फोड़ना शुरू कर दिया। इससे मोहल्ले में हलचल मच गई और स्थानीय निवासियों के बीच असंतोष की लहर दौड़ गई।

इस बीच मोहल्ले के एक ठेकेदार सचिन सोनी, जो अपने मकान के पास रहते हैं, ने युवकों चेतावनी दी कि वे अपने क्षेत्र में पटाखे फोड़ने से बाज आएं। सचिन सोनी ने मोहल्ले में शांति बनाए रखने कहा, किन्तु ओम सोनी और उनके साथियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया।

चेतावनी के बावजूद, घटनाक्रम तब और बिगड़ गया जब ओम सोनी तथा उनके मित्रों ने सचिन सोनी को जान से मारने की धमकी दे दी। ठेकेदार इन जानलेवा धमकियों से काफी भयभीत हो गए। उसी तनावपूर्ण माहौल में कुछ देर बाद वही युवक दोबारा मोहल्ले में आए और सचिन सोनी की कार में तोड़फोड़ कर दी। कार पर लगी तोड़फोड़ से परेशान होकर ठेकेदार सचिन सोनी ने तत्काल कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More