Explore

Search

October 16, 2025 8:16 pm

कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई – 8 वाहन जब्त

बिलासपुर।कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल के सख्त निर्देश पर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पिछले दो दिनों में खनिज विभाग की टीम ने कुल 8 वाहनों को जब्त कर बड़ी कार्यवाही की है।

उप संचालक खनिज प्रशासन किशोर गोलघाटे के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई के तहत बिलासपुर के कुदुदंड मंगला पाटबाबा और लोखड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना वैध अभिवहन पास के रेत और मिट्टी का परिवहन कर रहे 4 ट्रैक्टर जब्त किए गए, जिन्हें पुलिस थाना सकरी की अभिरक्षा में रखा गया है।

इसी क्रम में कोनी निरतु सकरी रतनपुर और गढ़वट क्षेत्र में अभियान चलाया गया। गढ़वट क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते हुए 4 ट्रैक्टर-ट्राली वाहन जब्त कर थाना रतनपुर की अभिरक्षा में रखा गया है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन और भंडारण पर पूरी तरह रोक लगाई जाए तथा ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए।

खनिज विभाग की यह कार्रवाई जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासन की सख्त मंशा को दर्शाती है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS