बिलासपुर ।केंद्रीय राज्य मंत्री नगरीय निकाय चुनाव के ऐतिहासिक विजय आभार रैली में शामिल हुए। बिलासपुर नगर निगम चुनाव में जनता ने भाजपा की महापौर पद प्रत्याशी श्रीमती पूजा विधानी जी को जीत का प्रचंड आशीर्वाद दिया है। इसके अलावा 49 पार्षद पद के उम्मीदवारों को जिताकर मोदी की गारंटी एवं विष्णु के सुशासन पर भरोसा जताया है।

बिलासपुर की देवतुल्य जनता द्वारा दिए गए इस अपार स्नेह एवं आशीर्वाद के लिए महामाया चौक से निकाले गए आभार रैली में आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू पूर्व कद्दावर मंत्री नगर विधायक अमर अग्रवाल उप मुख्यमंत्री अरुण साव बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भूपेंद्र सवन्नी के साथ सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिलासपुर सहित सभी निकायों में ‘अटल विश्वास पत्र’ के संकल्प को समय पर पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई .

इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू लोरमी विधानसभा में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा कर बैठक ली और भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की ।
भाजपा ने जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य पद के प्रत्याशियों के समर्थन में मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा के लिए विभिन्न गांवों में व्यापक जनसंपर्क ,बैठक , चौपाल लगाकर जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील किये।
क्षेत्र क्र. 05 औराबांधा से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी श्रीमती कांति डॉ. उदय जायसवाल के समर्थन में ग्राम मसना, लोरमी विधानसभा में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने मतदान करने का अपील किये।
जनपद सदस्य क्षेत्र क्र. 25 सेमरसल के प्रत्याशी अमित बैस के समर्थन में प्रचार किए।

लोरमी विधानसभा के जनपद सदस्य क्षेत्र क्र. 15 से प्रत्याशी शत्रुघ्न कश्यप के समर्थन में सुकली, में जनसंपर्क किया । साथ ही केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने जनता को भाजपा की नीतियों से अवगत कराया।

लोरमी विधानसभा के जनपद जनपद सदस्य क्षेत्र क्र. 10 से प्रत्याशी श्रीमती रेखा साहू के समर्थन में ग्राम साल्हेघोरी में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने चौपाल लगाकर श्रीमति रेखा दिलेश्वर साहू के समर्थन में वोट देने की अपील किये।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief