Explore

Search

April 19, 2025 4:29 pm

स्मृति श्रीवास को मिल रहा है भरपूर समर्थन,अभिभूत है जनता के प्रति दिया प्यार का संदेश ,कहा जीत तय

बिलासपुर ।जिला पंचायत क्र. 3 में स्मृति त्रिलोक श्रीवास चुनाव मैदान में अपनी क़िस्मत आजमा रही हैं ।आम जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद भी उन्हें मिल रहा है ।सभी वर्गों का उनको समर्थन मिल रहा है जिसकी वजह से वो अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है ।उन्हें सभी जाति वर्ग के लोगों समर्थन हासिल हो रहा है

त्रिलोक श्रीवास राष्ट्रीय समन्वयकअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारीउत्तर प्रदेश तथा गुजरात के प्रभारी है ।वे पूरे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में दर्जनों ग्रामों का दौरा कर दर्जनों सभाएं ली

इस अवसर पर सभी ने स्मृति त्रिलोक को जिताने का संकल्प लिया, पूरे जिला पंचायत क्षेत्र में स्मृति त्रिलोक के पक्ष में जबरदस्त माहौल चल रहा है अब जीत का परचम कौन लहराएगा ये तो चुनाव परिणाम ही बताएगा ।लेकिन त्रिलोक श्रीवास के कार्य व्यवहार और क्षेत्र में उनके जनाधार लगातार सक्रियता के चलते पूरे क्षेत्र में उनके एक अलग पहचान हैं, उनके समर्थक भी दिनरात जुटे हुए हैं ,सभी जाति वर्गों के लोगों के समर्थन व्यापक रूप से स्मृति त्रिलोक श्रीवास को प्राप्त हो रहा है जिससे वो अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर रही रही है ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS