बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम बारीडीह में चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात समेत कीमती सामान पार कर दिया। घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने मकान मालिक को सूचना दी। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





ग्राम बारीडीह निवासी विक्रम राजपूत बिलासपुर में रहकर गैरेज में काम करते हैं, जबकि उनकी मां जलबाई राजपूत गांव में अकेली रहती हैं। बीते 2 फरवरी को जलबाई अपने रिश्तेदार के घर, कोरबा जिले के छूरी गांव गई थीं। इस दौरान उन्होंने मकान में ताला लगाकर उसे सुरक्षित छोड़ दिया था। सोमवार सुबह पड़ोसी ने फोन कर उन्हें सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। यह सुनकर वे तुरंत अपने बेटे के साथ गांव पहुंचीं।
जब दरवाजा खोला गया, तो घर के अंदर का दृश्य देखकर वे स्तब्ध रह गईं। कमरे में रखी पेटी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 30 हजार रुपये नकद, सोने का लॉकेट, सोने के कान के टॉप, चांदी की चेन, पैर पट्टी समेत अन्य कीमती सामान गायब थे। इसके अलावा, हाल में रखा एलईडी टीवी और दीवान में रखे पीतल व कांसे के बर्तन भी चोरी हो गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही विक्रम राजपूत ने रतनपुर थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आसपास के इलाकों में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए सामान को बरामद किया जाएगा।




प्रधान संपादक