Explore

Search

July 6, 2025 1:17 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी के जाति मामले में आज नहीं हो पाई सुनवाई


बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी की जाति को लेकर दायर याचिका पर सोमवार को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई। जाति संबंधी मामले में अब 12 फरवरी को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।
बहुजन समाज पार्टी के मेयर केंडिडेट आकाश मौर्य ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से भाजपा उम्मीदवार पूजा विधानी की ओबीसी जाति के संबंध में पेश जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देते हुए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी। किसी कारणवश सुनवाई आज नहीं होगी। अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 12 फरवरी की तिथि तय कर दी है।

नामांकन पत्रों की जांच के बाद बसपा प्रत्याशी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। दायर याचिका में याचिकाकर्ता ने आरओ को पक्षकार नहीं बनाया था। लिहाजा प्रारंभिक सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने संशोधित याचिका दायर करने हाई कोर्ट से समय मांगते हुए पूर्व में दायर याचिका को वापस ले लिया था। हाई कोर्ट की अनुमति के बाद याचिकाकर्ता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम स संशोधित याचिका दायर की है। दायर याचिका में निर्वाचन अधिकारी को पक्षकार बनाया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS