Explore

Search

July 1, 2025 3:37 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

एक्शन में पुलिस कप्तान रजनेश सिंह एनटीपीसी कर्मचारी व मजदूर बनकर मारा छापा, जंगल में बना रहे थे शराब, चुनाव में खपाने की थी तैयारी


बिलासपुर। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी मात्रा में शराब खपाने की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जंगल में शराब बनाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक को इस बात की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया था। सीपत पुलिस ने एनटीपीसी कर्मचारी व मजदूर बनकर जंगल पहुंचकर बड़ी मात्रा में शराब की जब्ती बनाई है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर अवैध शराब बनाने वालों को रंगे हाथों पकड़ा है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

पुलिस की छापामार कार्रवाई की खास बात ये कि महिला पुलिस बल ग्रामीण महिलाओं के वेशभूषा में छापामार दल में शामिल थीं। महिला पुलिस कर्मियों ने बड़ी भूमिका निभाई है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde


08.02.2025 को थाना सीपत द्वारा मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम धौराकोना उडांगी नदी किनारे अवैध रूप से भट्ठी का कच्ची महुआ शराब बना रहे हैं। जंगल का यह इलाका कोरबा एवं जांजगीर चांपा जिला से लगा हुआ है। जिसे आगामी चुनाव के लिए महुआ शराब बनाकर डंप कर रखा गया है। सूचना पर तत्काल सीपत थाना प्रभारी की 03 टीम बनाकर धौराकोना जंगल लीलागर नदी किनारे में छापामार कार्रवाई की। जहां आरोपियों को भट्टी में शराब बनाते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी शिवकुमार धनवार (195 लीटर),साधराम यादव (210 लीटर), कोंदा कुमार धनवार (210 लीटर), धनीराम धनुहार (150 लीटर), .संजू धनवार (210 लीटर), अंजोर कुमार धनवार (195 लीटर), राम लल्ला यादव (180 लीटर), अवध राम यादव (225 लीटर), कुल 1575 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 472500 रूपये जब्त कर सभी आरोपियों के विरूद्व आबकारी अधिनियम 34(2)34(1)(च), आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतू प्रस्तुत किया जायेगा।


अवैध कच्ची महुआ शराब का जखीरा किया जब्त
8 प्रकरण मे 08 आरोपियों से 1575 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 472500
रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 34(2), 34(1)(च), आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई
आरोपियों के द्वारा सरहदी जिला जांजगीर, कोरबा, मे महुआ शराब खपाई जाती थी
अगामी चुनाव मे खपाने की थी योजना।
8 क्वीटल लहान को नदी मे किया गया नष्ट एव शराब बनाने का उपकरण एवं बर्तन को किया गया जब्त
गिरफ्तार आरोपी
. शिवकुमार धनवार पिता दीपक धनवार उम्र 20 साल निवासी धौराकोना ढेलापारा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0
. साधराम यादव पिता परदेषी राम यादव उम्र 19 साल निवासी धौराकोना थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0
. कोंदा कुमार धनवार पिता सुंदर लाल धनवार उम्र 35 साल निवासी झांझ धनुवार पारा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा छ0ग0
. धनीराम धनुहार पिता बहोरिक राम धनवार उम्र 35 साल निवासी धौराकोना नवाडीह थाना सीपत जिला बिलासपुर

  1. संजू धनवार पिता मंगल सिंह धनवार उम्र 20 साल निवासी धौराकोना थाना सीपत जिला बिलासपुर
    . अंजोर कुमार धनवार पिता मत्थू रमा धनवार उम्र 19 साल निवासी झांझ मोहल्ला धनवार पारा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा
    . राम लल्ला यादव पिता अकबर यादव उम्र 19 साल निवासी धौराकोना थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0
  2. अवध राम यादव पिता परदेषी राम यादव उम्र 22 साल निवासी धौराकोना थाना सीपत
    जिला बिलासपुर छग
    0 सीपत थाना की बड़ी कार्रवाई
    थाना सीपत द्वारा वर्ष 2025 मे अब तक कुल 27 प्रकरण में 27 आरोपीयों के विरूद्व 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही एवं 2294 लीटर कीमती 616300 रूपये जब्त किया हैं।
    उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि सिंह बक्साल, कमल फूल साहू, सहेत्तर कुर्रे, भारत सिंह मरकाम, प्र0आर0 जयपाल सिंह बंजारे, कौषल प्रसाद वस्त्रकार, सुबंध साय सिदार, आरक्षक प्रकाष जगत, सुभाष मरावी, राजेंद्र साहू, आकाश मिश्रा, दुर्गेश यादव, मुरित राम बघेल, रामचंद उइके, ज्ञानेश्वर यादव, दीपक साहू, आर क्रांति मरकाम, ज्योति जगत ने निभाई बड़ी भूमिका।

आईपीएस रजनेश सिंह ने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।शासन की मंशा स्पष्ट है कि लोगो की जान माल से किसी को खिलवाड़ करने की इजाज़त नहीं दी जा सकती है ।ऐसे लोगो की पहचान करके उन्हें जेल भेजा जाएगा ताकि कोई भी इनका शिकार ना बने ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS