जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने मृतक कार्यक्रम के लिए दिए पांच हजार,बेटी की पढ़ाई का लिया जिम्मा
बिलासपुर। लोफंदी में सात ग्रामीणों की मौत हो गई है। जिला प्रशासन की माने तो शादी पार्टी में सामूहिक भोज और मछली पार्टी के कारण यह हादसा हुआ है। लोफंदी में सात ग्रामीणों की मौत ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है। गांव में आतम छाया हुआ है। सन्नाटा ऐसा कि महिलाओं और बच्चों के रोने की आवाज दिल को झकझोर दे रहा है।

पीसीसी ने मौत के मामलों की जांच के लिए मस्तूरी के विधायक दिलीप लहरिया की अगुवाई में जांच दल का गठन किया है। विधायकों व पूर्व विधायकों के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी को शामिल किया है।

जांच दल जब लोफ़ंडी पहुंचा तो वहां मौत सा सन्नाटा छाया हुआ था। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों की पतासाजी कर रही थी। गांव में हेल्थ कैंप भी लगा हुआ है। पीसीसी की जांच टीम गांव पहुंचने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने ग्रामीणों से बात करनी शुरू की। विजय कोमल लहरे के घर पहुंचे। हादसे में कोमल की मौत हो गई है। कोमल अपने घर का अकेले कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से घर की स्थिति खराब हो गई है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। विजय को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी। इसी बीच उसकी बेटी पवित्रा कमरे से बाहर आई और मां को संभालने लगी। पवित्रा की मां ने रोते हुए विजय को बताया कि पवित्रा के पिता की घर के एक मात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके जाने के बाद बेटी की पढ़ाई छूट जाएगी। पढ़ाई का खर्चा वह दे नहीं पाएगी। घर का माली हालत इतनी अच्छी नहीं है कि वह बेटी की पढ़ाई आगे जारी रख सके। यह सुनकर विजय से रहा नहीं गया।

विजय ने पवित्रा की पढ़ाई का जिम्मा लेते हुए आश्वस्त किया है कि पवित्रा की पढ़ाई का पूरा खर्चा वे उठाएंगे। जहां तक पढ़ना चाहे वह उसकी जिम्मेदारी है।
मृतक कर्म के लिए दिए पांच हजार रुपये
विजय ने पवित्रा की मां को अपने पति के मृतक कार्यक्रम के लिए पांच हजार रुपये दिए। आगे भी मदद का आश्वासन विजय ने दिया है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief