बिलासपुर ।नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए एएसपी ग्रामीण के निर्देश पर रतनपुर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों से 234 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर कोचियों पर “ प्रहार ’किया है ।भारी मात्रा में अवैध रूप से जप्त कच्ची महुआ शराब की क़ीमत 47000//बताई गई है ।इस कार्यवाही में गाँव की महिला स्व सहायता समूह सराहनीय भूमिका रही है ।
रतनपुर पुलिस ने इस मामले में तीन कोचियो को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार किए आरोपियो में ओमप्रकाश मरावी पिता हरिनारायण मरावी उम्र 24 वर्ष,जयप्रकाश मरावी पिता हरिनारायण मरावी उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी दामादपारा कोरबाभांवर गंगाराम धनुवार पिता पंचुराम धनुवार उम्र 24 वर्ष निवासी धनुवारपारा कोरबाभांवर थाना रतनपुर शामिल है ।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह
द्वारा शासन
की
मंशा के अनुरूप जिले में नशे के
कारोबार
पर अंकुश लगाने कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी
कड़ी
में कोरबाभांवर रतनपुर के महिला स्व सहायता समूह से थाना रतनपुर
को सूचना मि
ली कि ग्राम कोरबाभांवर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब निर्माण हो रहा है जिसकी वजह से गाँव के बच्चे,बड़े बुजूर्ग शराब पी-पीकर
गांव
का माहौल बिगाड़ने का
काम कर रहे हैं ।
सूचना
को
गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने
एसडीपीओ
कोटा को निर्देशित किया
और रेड कार्यवाही हेतु टीम गठित कर ग्राम कोरबाभांवर के 03 अलग-अलग स्थानों
से दामादपारा कोरबाभांवर निवासी ओमप्रकाश मरावी के कब्जे से 153 लीटर कच्ची महुआ शराब 30600 रूपये, जयप्रकाश मरावी के कब्जे से 73 लीटर कच्ची महुआ शराब 14600 रूपये, व धनुवारपारा कोरबाभांवर निवासी गंगाराम धनुवार के घर के बाड़ी से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1800 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर
जेल भेजा गया ।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief