Explore

Search

March 18, 2025 10:11 pm

IAS Coaching

वार्डवार परेशानियों को समझ कर समस्याओं का निराकरण करने आप पार्टी की प्राथमिकता

उजाडी गई झुग्गी झोपड़ियां और बस्तियों को पुनर्स्थापित किए जाने को महत्व

संपत्ति कर से संबंधित समस्याओं का निराकरण शिविरों के माध्यम से

बिलासपुर। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पार्टी के 32 बिंदुओं पर आधारित गारंटी पत्र को जारी किया। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस गारंटी पत्र को 32 बिंदुओं पर आधारित किया है जिसमें पार्किग समस्या का समाधान ,यातायात जाम की समस्या का समाधान ,अतिक्रमण समस्या का समाधान,नगर निगम मोबाइल एप, तकनीकी आधारित परामर्श केंद्र, वाणिज्यिक संपत्ति का उचित उपयोग, पुनर्निर्माण परियोजना ,मनोरंजन केंद्रों की स्थापना ,खेल सुविधाओं का विकास, स्वच्छता अभियान को मजबूत करना, सही नाम पट और संकेतन,सिटी क्लब, ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार ,जनता के सुझाव और भागीदारी ,कचरा प्रबंधन और स्वच्छता,स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी सुरक्षा,जन भागीदारी और पारदर्शिता,साझेदारी और पीपीपी मॉडल,तालाबों का संरक्षण और सौंदरीकरण,जन समस्याओं का समाधान और जवाबदेही , फुटकर व्यापारियों के लिए सुगम योजनाएं,कर प्रणाली पर पुनर्विचार ,संपत्ति कर में छूट,संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं योजनाएं महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा, पशुओं के लिए विशेष प्रबंध, वार्ड में मुफ्त वाई-फाई,अवैध कॉलोनी का नियमितीकरण,शैक्षिक और वैज्ञानिक विकास ,स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाएं,डोर स्टेप डिलीवरी शामिल किया गया है ।पार्टी के संगठन महामंत्री सरदार जसबीर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का महापौर बनने पर आम आदमी पार्टी द्वारा हर वार्डों की अलग-अलग समस्याओं को देखकर उन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि हर वार्ड में रहने वाली जनता की समस्या अलग-अलग प्रकार की होती हैं इसीलिए वार्ड में जाकर वहां की आवश्यकता जनता से बात कर वहां की समस्या को समझ कर उसका निराकरण निगम द्वारा किया जाएगा

आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रियंका शुक्ला ने कहा कि उनकी पार्टी को अगर बिलासपुर में मौका मिलता है तो जिन झुग्गी झोपड़ियां को और जिन बस्तियों को उजाड़ दिया गया है उन बस्तियों और झुग्गी झोपड़ियां को पुनः स्थापित किया जाएगा ।

आम आदमी पार्टी के बिलासपुर नगर निगम केलिए महापौर पद के प्रत्याशी खगेश चंद्राकर ने कहा मौका मिलता है तो संबंधित समस्याओं जैसे की नगर पालिका में आने वाले बहुत से वार्डो को नगर निगम में शामिल तो किया गया है किंतु वहां नगर निगम क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाएं आज तक नहीं दी गई हैं और कर नगर निगम क्षेत्र के हिसाब से वसूला जा रहा है इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और पूर्व में बकाया संपत्ति करो को शिविर लगा कर एक मुश्त पटाने पर छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शहर वीरेंद्र राय ने बताया कि अगर आम आदमी पार्टी बिलासपुर में चुनी जाती है तो आम आदमी पार्टी द्वारा डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा चालू कर जन्म प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र का घर पर ही वितरण ,संपत्ति कर, पानी बिल और अन्य करो का घर पर भुगतान की सुविधा सफाई सेवाओं और शिकायतों के समाधान के लिए घर-घर संपर्क राशन कार्ड पेंशन और अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ बिलासपुर वासियों को उनके घर पर ही पहुंचाया जाएगा।


मीडिया के माध्यम से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं महापौर पद के प्रत्याशी आगे चंद्राकर तथा वार्ड पार्षदों को एक मौका देने की अपील की ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More