Explore

Search

February 13, 2025 12:43 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

एक्शन मोड में एसपी आईपीएस रजनेश सिंह- अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत सौ से ज़्यादा कार्यवाई


बिलासपुर। नगरीय निकाय व त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर बिलासपुर एसपी आईपीएस रजनेश सिंह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।

आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की आशंकाओं को खत्म करने के उद्देश्य से पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी व बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। चाकूबाजी की घटनाओं को देखते हुए एसपी रजनेश सिंह ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग लेकर आनलाइन प्लेटफार्म चेक करवाए। एक साल के भीतर आनलाइन प्लेटफार्म से आनलाइन चाकू आर्डर करने वालों की पहचान की गई। पहचान के बाद संबंधित थानों को इसकी जानकारी भेजने का निर्देश दिया है।

आने वाले दिनों में आललाइन चाकू मंगाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों की पहचान कर ली गई है जिन्होंने चाकू मंगवाए हैं और डिलीवरी कर दी गई है। ऐसे लोगों को संबंधित थाने में चाकू जमा कराने या फिर पड़ताल करवाने की बात पुलिस ने कही है। इसके लिए इन लोगों को माेहलत भी दी गई है। तय समय पर अगर चाकू जमा नहीं करते हैं तो फिर उसके बाद पुलिस छामापार कार्रवाई करेगी और संबंधितों के खिलाफ मामले दर्ज करेगी।

एसपी के इस एक्शन से असामाजिक व आपराधिक तत्वों में हड़कंप
पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में शहर में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।
03.02.2025 को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के द्वारा संदिग्ध जगहों पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों और स्थानों की जांच की गई। बटनदार चाकू के साथ पाए गए लोगों पर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया तथा अन्य संदिग्ध व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। अशांति फ़ैलाने वाले बदमाशों पर ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।


एसपी ने ली मीटिंग
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट, ब्लूडार्ट, एक्सप्रेसवे, मीसो आदि से ऑनलाइन चाकू डिलीवरी के संबंध में मीटिंग ली।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से 01 वर्ष के भीतर बिलासपुर जिले में किसी भी प्रकार के चाकू मंगवाने वाले व्यक्तिों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई है। उक्त जानकारी संबंधित थाने को भेज दी गई है।
पुलिस ने कहा- आनलाइन मंगाए चाकू करें जमा अन्यथा होगी कार्रवाई


जिन भी ग्राहकों / व्यक्तियों के द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से चाकू मंगवाया गया है उनसे अपील करते हुए 10.02.2025 तक अपने-अपने थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों के पास उक्त चाकू जमा कराने या फिर चेक कराने कहा है। थाना प्रभारियों के द्वारा ऑनलाइन मंगाई गई चाकू को चेक करने के बाद घरेलू उपयोग हेतु मंगवाना प्रतीत होने पर संबंधितों को वापस कर दी जाएगी तथा घरेलू उपयोग हेतु प्रतीत नहीं होने पर उसे सुरक्षार्थ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना दुर्घटना होने से बचाव हेतु थाना में जमा करा लिया जाएगा । 10.02.2025 तक ऐसा नहीं करने पर पुलिस विभाग के द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्राप्त ऐसे ग्राहकों की सूची के अनुसार औचक निरक्षण किये जाने पर उनके विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More