(मोनू भदौरिया रायपुर)
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आईपीएस अरुणदेव गौतम को डीजीपी अपाइंट कर दिया है। वे राज्य के 12 वें पुलिस महानिदेशक होंगे। नवनियुक्त डीजीपी निवृतमान डीजी अशोक जुनेजा की जगह लेंगे। अशोक जुनेजा को छह महीने की सेवावृद्धि मिली थी जो मंगलवार को समाप्त हो गया है। अब अरुणदेव गौतम राज्य के नए डीजीपी के रूप में कामकाज संभालेंगे।

अरुणदेव गौतम अविभाजित मध्यप्रदेश के दौर में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रहे हैं। राज्य निर्माण के बाद उनका कैडर छत्तीसगढ़ हो गया। छत्तीसगढ़ आने के बाद विभिन्न् जिलों में एसपी के पद पर रहे।

छह जिलों में एसपी और दो रेंज के आईजी रहे हैं। 1992 में सर्विस ज्वाइन करने के बाद सीएसपी के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग बिलासपुर में मिली। छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस व राज्य के नए डीजीपी अरुणदेव गौतम किसान परिवार से आते हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर से लगे फतेहपुर जिले के अभयपुर गांव के हैं। उनका जन्म दो जुलाई 1967 को हुआ।

गांव में अच्छी खेतीबाड़ी है। पांच भाई व एक बहन हैं। अरुणदेव ने आठवीं तक की शिक्षा गांव में ही ग्रहण की है। दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई इंटर कालेज इलाहाबाद से की है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीए में स्नातक डिग्री प्राप्ति की।

प्रधान संपादक




