Explore

Search

February 13, 2025 2:14 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

मुनाफे के लालच में शिक्षक बना ठगी का शिकार, 48 लाख रुपये गंवाए

बिलासपुर। ज्यादा मुनाफे के लालच में एक शिक्षक ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश कर 48 लाख रुपये गंवा दिए। सरकंडा के मोपका विवेकानंद नगर कॉलोनी में रहने वाले सौरभ साहू (38), जो बेमेतरा जिले के कठियाराका स्थित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पदस्थ हैं, ठगों के झांसे में आ गए। पीड़ित शिक्षक ने इस संबंध में रेंज साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।



शिक्षक सौरभ साहू ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया। इसमें ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बारे में जानकारी दी गई थी। मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को हेल्सबर्ग डायमंड टेंडर कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए निवेश करने पर भारी मुनाफे का लालच दिया। लालच में आकर शिक्षक ने शुरुआती तौर पर 10,500 रुपये का निवेश कर दिया। अगले ही दिन कंपनी की फर्जी वेबसाइट पर उन्हें 5,500 रुपये का मुनाफा दिखाया गया, जिससे उनका भरोसा और बढ़ गया।

इसके बाद ठगों ने शिक्षक को एक ऑनलाइन कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को कहा और बताया कि कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने से पहले निवेश की गई राशि नहीं निकाली जा सकती। विश्वास में आकर सौरभ ने जालसाजों के बताए गए विभिन्न खातों में करीब 48 लाख रुपये जमा कर दिए। जब उन्होंने निवेश की गई राशि और मुनाफा निकालने की कोशिश की तो ठगों ने 29 लाख रुपये अतिरिक्त ‘कमीशन शुल्क’ जमा करने की मांग की। इस पर शिक्षक को ठगी का एहसास हुआ।



शिक्षक ने बताया कि इस निवेश के लिए उन्होंने अलग-अलग बैंकों से लोन लिया और घर के जेवर गिरवी रखकर करीब नौ लाख रुपये उधार लिए थे। ठगी का पता चलने पर उन्होंने अपने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी और फिर रेंज साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, यह मामला सुनियोजित साइबर ठगी का प्रतीत होता है और जल्द ही ठगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान व्यक्तियों के निवेश संबंधी झांसे में न आएं और किसी भी वित्तीय लेन-देन से पहले सतर्क रहें।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More