Explore

Search

May 9, 2025 5:55 pm

फिर टूटा ज्वैलरी शॉप का ताला, चोर सोने के बजाय ले गया नकली जेवर

बिलासपुर। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के यदुनंदन नगर बाजार चौक का है, जहां एक ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़कर चोर ने आर्टिफिशियल और चांदी के जेवर चुरा लिए। वारदात मंगलवार देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात चोर देर रात दुकान के सामने पहुंचा और कटर की मदद से ताला काट दिया। इसके बाद उसने दुकान में रखे आभूषणों को टटोलना शुरू किया। चोर को लगा कि उसने सोने के जेवर चुराए हैं, लेकिन असल में वे आर्टिफिशियल निकले। इसके अलावा, वह दुकान में रखे चांदी के कुछ जेवर भी लेकर फरार हो गया। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है।



जिस दुकान में चोरी हुई, उसके संचालक संतोष सोनी इन दिनों अपने परिजन के साथ प्रयागराज गए हुए हैं। सुबह जब आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।

गश्त प्वाइंट से महज 50 मीटर दूर हुई चोरी

चोरी जिस स्थान पर हुई, वह पुलिस के गश्त प्वाइंट से महज 50 मीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई। पुलिस को फुटेज में चोर की स्पष्ट तस्वीरें मिली हैं, जिससे उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम इलाके में लगे अन्य कैमरों की भी फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोर के भागने के रास्ते और उसके संभावित ठिकाने का पता लगाया जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS