Explore

Search

October 15, 2025 10:05 am

400 से अधिक व्यवसायिक वाहनों में लगाई रेडियम पट्टी, चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी,

आईपीएस शशि मोहन की पहल पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चार सौ से अधिक व्यवसायिक वाहनों में रेडियम पट्टी लगवाई है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मिलेगी मदत

छतीसगढ़ । पुलिस कप्तान शशि मोहन सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के नेतृत्व में रक्षित केंद्र जशपुर के परेड ग्राउंड में एक विशेष यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 से अधिक मालवाहक वाहनों में रेडियम पट्टी लगाई गई। इस अभियान पूरे जिले में 400 से अधिक वाहनों को दुर्घटनाओ से बचाने रेडियम पट्टी लगाई गई ।आमj आम जनो एसपी के इस पहल का स्वागत किया और बधाई दी ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चालक तेज गति से वाहन न चलाएं, सीट बेल्ट का उपयोग करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी या माल न लादें। साथ ही, वाहनों के ब्रेक और लाइट की नियमित जांच करने की सलाह दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अक्सर रात में खड़े वाहनों की कम दृश्यता के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। रेडियम पट्टी लगाने से वाहन दूर से ही दिखाई देंगे, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। जशपुर पुलिस लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सोनी ने बताया कि जशपुर पुलिस द्वारा लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जाता रहा है।

जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके। प्रायः देखने में आता है कि बड़ी गाड़ियां, चार पहिया वाहन अंधेरे में खड़ी रहने पर, है दृश्यता कम होने से,लोगों को समझ में नहीं आता है और वे वाहनों से टकरा जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। जिसको रोकने के लिए आज पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर, चार पहिया वाहनों विशेषकर मालवाहक वाहनों में रेडियम की पट्टी लगाई गई है, जिससे की भावी सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS