Explore

Search

October 15, 2025 10:03 am

कलेक्टर का दो टूक फरमान कहा जोन कमिश्नर सुबह 6 से 9 बजे तक ले सफाई कार्य का जायज़ा, महीने के पांच तारीख तक करे स्वच्छता कर्मचारियों को वेतन का करें भुगतान,कराए अवगत


बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने गुरुवार को नगर निगम के कामकाज की विस्तार से समीक्षा की। शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। निगम क्षेत्र में कार्यरत स्वच्छता कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों का वेतन हर हाल में महीने की पांच तारीख तक अनिवार्य रूप से भुगतान करने कहा।
जोन कमिशनर को सुबह 6 से 9 बजे तब शहर में सफाई कार्य का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, उपायुक्त खजांची कुमार, सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी और जोन कमिश्नर मौजूद थे।


जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की विस्तार से गहन समीक्षा की। उन्होंने निदान के तहत् मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इनका निराकरण करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का निराकण कर उन्हें की गई कार्यवाही से अवगत् कराने भी कहा।

मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को भटकना ना पड़े, इसी प्रकार राशन कार्ड के लिए भी लोग ना भटके। कलेक्टर ने पूरे शहर में मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग प्रभावी तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने नालों की साफ-सफाई नियमित करवाने कहा। मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम भी सुचारु रूप से करने कहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS