Explore

Search

May 9, 2025 5:58 pm

राज्य में नगर निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू

रायपुर।राज्य चुनाव आयुक्त अजय सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्य में नगर निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) आज लागू हो गई है।
नवा रायपुर अटल नगर स्थित राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने कहा कि 10 नगर निगम, 49 नगर परिषद और 114 नगर निगम सहित 173 निकायों में एक ही चरण में निकाय चुनाव कराये जायेंगे. राज्य में पंचायतें 11 फरवरी को जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को कराये जायेंगे.
नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन 22 जनवरी से शुरू होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है. नामांकन की जांच 29 जनवरी को होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है. 3201 वार्डों में चुनाव होंगे. 173 निकायों में 11 फरवरी को मतगणना 15 फरवरी को होगी। सुकमा और दुर्ग निकायों में पांच-पांच वार्डों के लिए उपचुनाव भी होंगे।
नगर निकाय चुनाव में पुरुष 22,00,525 मतदाता, 22,73,232 महिला मतदाता और 512 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 44,74,269 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.


निकाय चुनाव के लिए कुल 5,970 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिसमें उप चुनाव के लिए कुल 22 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे और 1531 संवेदनशील मतदान केंद्र और 132 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 27 जनवरी से शुरू होंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 3 फरवरी है। नामांकन की जांच 4 फरवरी को होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 6 फरवरी है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान 17, 20 और 23 फरवरी को होंगे। मतगणना 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान केंद्रों पर होगी। यदि आवश्यक हो तो ब्लॉक मुख्यालय पर मतगणना 18 फरवरी को की जाएगी। , 21 और 24.
ब्लॉक स्तर पर पंचों, सरपंचों और जनपद पंचायत सदस्यों के लिए सारणी और परिणाम 19, 22 और 25 फरवरी को होंगे।
जिला पंचायत सदस्यों के लिए सारणी और परिणाम 20, 23 और 25 फरवरी को जिला मुख्यालय पर घोषित किए जाएंगे। राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि एमसीसी राज्य में 25 फरवरी तक प्रभावी रहेगा।
433 जिला पंचायत सदस्यों, 2973 जनपद पंचायत के लिए चुनाव कराए जाएंगे
सदस्य, 11,672 सरपंच और 1,60,180 पंच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 1,75,258 पदों पर चुनाव कराये जायेंगे.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 78,20,202 पुरुष मतदाता, 79,92,184 महिला मतदाता और 194 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 1,58,12,580 मतदाता वोट डालेंगे।


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 7,128 संवेदनशील और 2,161 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों सहित कुल 31,041 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
नगर निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए कराए जाएंगे जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के जरिए होंगे।
इन स्थानीय निकाय चुनावों को संपन्न कराने के लिए 1,79,173 मतदान कर्मियों को तैनात किया जाएगा। 17,917 मतदान कर्मियों को रिजर्व रखा जायेगा. निकाय चुनाव में 12,510 सीयू और 22,651 बीयू का उपयोग किया जाएगा।



रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS