Explore

Search

July 1, 2025 3:24 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह पहुंचे बेलतरा के सेवा सदन

बेलतरा के कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने किया संबोधन

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने बेलतरा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार बिलासपुर आए श्री किरणदेव ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज को रिचार्ज किया ।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

बेलतरा विधायक की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में मण्डल से लेकर बूथ स्तर के प्रमुख कार्यकताओं सहित भाजपा की महिला मोर्चा की नेत्रियों ने भी अच्छी खासी संख्या में कार्यक्रम में शिरकत कर चुनावी टिप्स लिये बेलतरा विधायक कार्यालय सेवा सदन में हफ्ते भर के अंतराल में दो बड़े प्रोटोकॉल का आगमन हो गया कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फीता काट कर बेलतरा विधायक कार्यालय सेवा सदन को बेलतरा वासियों को समर्पित किया था जिसमें बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हुआ था आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद नगर आगमन पर विधानसभा क्षेत्र बेलतरा के कार्यकर्ताओं से स्थानीय चुनाव मद्देनजर रुबरु हुए  युवा स्वागत के लिए नूतन चौक में मोर्चा सम्हाले हुए युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं फटाखों की लड़ियों जला कर फूल मालाओं की वर्षा से नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक नर्तक दल ने रास्ते में अगुवानी की ओर  प्रदेश अध्यक्ष के मंच आसीन होते ही सभी ने गगनभेदी नारे लगा कर वातावरण को और भी ऊर्जा से भर दिया

कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा पार कर पार्टी का परचम लहरायाकिरणदेव सिंह

प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव लोकसभा के चुनाव और संगठन महापर्व में बूथ कमेटियों के गठन से लेकर मण्डल अध्यक्षों के निर्वाचन तक परिश्रम के पराकाष्ठा के स्तर को पार कर पार्टी का परचम लहराया है इसके लिए मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं अब कुछ दिनों के भीतर ही स्थानीय निकाय और पंचायत के चुनाव होंगे जो आपका चुनाव है विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हमे जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला अब समय आ गया है कि पांच से पार्लियामेंट तक भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लहराए केन्द्र सरकार की गरीब कल्याण की जो योजना है गरीब किसान सभी जाती संप्रदाय को लेकर पक्षपात रहित उनकी योजना है ठीक इसी तरह श्री विष्णुदेव साय की सुशासन की योजना जिसमे महतारी वंदन 3100 रुपए में धान खरीदी जैसी अनेकों योजना जिसका लाभ हर व्यक्ति हर घर को मिल रहा है और इसकी परिणीति स्वरूप हम बड़े ही आत्मविश्वास के साथ जनता के सम्मुख जा सकते हैं जिस पार्टी के नाम से हमें जाना जाता है पार्टी के सकारात्मक क्रिया कलापों की वजह से समाज में जो हमारी प्रतिष्ठा बनी है जो विश्वास जगा है इस बात को ध्यान में रखते हुए आपसी सामंजस्य स्थापित कर स्थानीय सरकार का गठन करने प्रतिबद्धता के साथ कूद पड़े

कार्यकर्ताओं को पद प्रतिष्ठा मिले यही हमारी प्रतिबद्धताधरमलाल कौशिक

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब हम लोग चुनाव लड़ें तो आप लोगों ने भरपूर मेहनत किया ठंड और गर्मी को अनदेखा कर आप लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में परिणाम मूलक मतदान कराया पार्टी के प्रत्याशियों को रिकॉर्ड बहुमत से विजय दिलाया अब जो चुनाव होंगे उसमें आपके बीच से ही जनप्रतिनिधि बनेंगे हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आपके मेहनत को प्रतिफल स्वरूप लौटने हम आपसे दुगना परिश्रम करेंगे क्योंकि हम भी चाहते हैं कि हमारे कार्यकर्ता सम्मान जनक पद प्राप्त करे हमारी मंशा है केन्द्र और राज्य सरकार की जो भी योजना का क्रियान्वयन हमारे कार्यकर्ताओं के माध्यम से हो उनका श्रेय हमारे कार्यकर्ताओं को मिले पार्टी को मिले यही हमारी प्रतिबद्धता है।

कार्यक्रम में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान जिला ग्रामीण अध्यक्ष मोहित जयसवाल जिला शहर अध्यक्ष दीपक सिंह  जांजगीर जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े जिलाध्यक्ष तिलक साहू विजयधर दीवान उमेश गौरहाशंकर दयाल शुक्ला अवधेश अग्रवाल युवामोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशवानी जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया मण्डल अध्यक्ष मनीदास मानिकपुरी पवन कश्यप मनीष कौशिक मोनू रत्नाकर श्रीवास ओम प्रकाश पांडे संतोष दुबे राकेश वर्मा रूपाली अनिल गुप्ता हेमंत मरकाम कमला पुरुषोत्तम पटेल यासमीन खान ए सुशीला राव शैल भोई शकुन्तला काछी ललिता मरकाम बबीता ताम्रकार नियंता भदौरिया  जनक देवांगन धनंजय त्रिपाठी राम निवास शास्त्री दारा सिंह जीतू साहू गंगा साहू योगेश दुबे किशोर मंजरे पेशी जयसवाल ॐ प्रकाश देवांगन जेठू साहू भगवती साहू शैली गोरख रमेश पटेल सलामुद्दीन संदीप शर्मा ऋषभ चतुर्वेदी राज कैवर्तिय सोनू दीवार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS