बिलासपुर ।प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने 17 जनवरी को टीआरपी न्यूज रायपुर द्वारा प्रकाशित फैदर फ्रेंड्स, यानि हमारे पंख वाले मित्र काफी टेबल बुक और वाइल्डलाइफ कैलेंडर वाइल्ड ग्लोरी 2025 का विधिवत विमोचन किया । उन्होंने काफी टेबल बुक को देखकर कहा कि हमको इस बात का संबल मिलता है कि छत्तीसगढ़ राज्य की जैव विविधता, जलवायु स्थानीय पक्षियों के साथ साथ विदेश से आने वाले पक्षियों के अनुकूल है ।
विमोचित काफी टेबल बुक में 50 से अधिक प्रजाति के पक्षियों की खूबसूरत तस्वीरें जानकारी के साथ दिखाई गई हैं । वन मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सत्यप्रकाश पांडेय ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में घूमकर प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की फोटो खींची और उन तस्वीरों के माध्यम से हमारे छत्तीसगढ़ की सम्पन्न जैव विविधता को दिखाने की कोशिश की है ।
राज्य में अलास्का, मंगोलिया, साइबेरिया से विभिन्न प्रजाति के पक्षी विभिन्न मौसम में आते है । यहां आने वाले विदेशी पक्षियों में हर पक्षी की अपनी विशेषता है, खासकर बार हेडेड गुस जैसा पक्षी जो हिमालय की ऊंचाई को पार करके देश के विभिन्न हिस्सों में शीतकाल बिताने आता है । यह दुर्लभ और खास पक्षी राज्य के रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा संभाग के अलग अलग क्षेत्रों में अपना प्रवास बिताते हैं । राज्य सरकार और जलवायु परिवर्तन विभाग वन्य प्राणियों के साथ साथ पक्षियों के संरक्षण संवर्धन की दिशा में लगातार काम कर रहा है ।
इस खास मौके पर वन मंत्री केदार कश्यप ने टीआरपी न्यूज के प्रधान संपादक श्री उचित शर्मा जी, उनकी पूरी टीम और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सत्यप्रकाश पांडेय को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, पीसीसीएफ श्रीनिवास राव, एपीसीसीएफ अरुण पांडेय, सदस्य सचिव छत्तीसगढ़ जैव विविधता बोर्ड राजेश चंदेले, सुनील दुबे मौजूद रहे ।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief