Explore

Search

February 5, 2025 4:29 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

माओवादियों का खुलासा- तुमरेल-पुजारीकांकेर मुठभेड़ में दामोदर सहित 18 हार्डकोर माओवादी मारे गए

बीजापुर। तुमरेल-पुजारीकांकेर मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान पुलिस ने 05 महिला सहित 12 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किया था। नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में मारे गए 12 माओवादियों में से 10 माओवादियों की शिनाख्त पुलिस ने कर लीहै।
मारे गये हार्डकोर नक्सलियों के सिर पर 59.00 लाख का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मुठभेड में 01 बटालियन नंबर 01 सदस्य, 03 सी.वाय.पी.सी.,01 एसीएम, 04 एरिया कमेटी प्लाटून सदस्य तथा 01 एलओएस पार्टी सदस्य कैडर की पहचान कार्यवाही पूरी की जा चुकी है। शेष 02 माओवादियों की शिनाख्तगी कार्यवाही जारी है।

0 मुठभेड़ में मारे गए 10 हार्डकोर नक्सली

  1. तामो हुंगी 27 वर्ष पिता नही मालूम निवासी बेदरे थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, पदनाम बटालियन नम्बर 01 कंपनी नम्बर 02 सदस्य,ईनाम 08.00 लाख रूपये
  2. नरसिंह राव पिता नही मालूम निवासी तेलंगाना, पदनाम- सीआरसी कंपनी नम्बर 02/CyPC टेक्निकल टीम सदस्य, ईनाम 08.00 लाख रूपये
    3.मंगडू पिता नही मालूम निवासी पश्चिम बस्तर डिवीजन जिला बीजापुर, पदनाम- सीआरसी/ Cypc
    ईनाम 08.00 लाख रूपये
  3. माड़वी देवे पिता नही मालूम निवासी नेण्ड्रा थाना एर्राबोर जिला सुकमा, पदनाम- प्लाटून नम्बर 30 CyPC,ईनाम 08.00 लाख रूपये
  4. माड़वी जोगा पिता नही मालूम निवासी दरभा डिवीजन, डिवीजन टेक्निकल टीम/एसीएम ,ईनाम 05.00 लाख रूपये
  5. नुप्पो सोमड़ी पिता नही मालूम निवासी पोलमपल्ली थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- कोंटा एरिया कमेटी सदस्य, ईनाम 05.00 लाख रूपये
  6. इरपा सीते पति लक्ष्मण (दक्षिण सब जोनल ब्युरो टेक्निकल टीम पीपीसीएम) निवासी पेद्दागेलूर थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम-जगरगुण्डा एरिया कमेटी सदस्य,ईनाम 05.00 लाख रूपये
  7. डोडी वासू पिता नही मालूम निवासी पेद्दागेलूर थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम-कोंटा एरिया कमेटी प्लाटून नम्बर 04 सदस्य, ईनाम 05.00 लाख रूपये
  8. उईका आयतू उम्र 25 वर्ष पिता नही मालूम निवासी मिस्सीगुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, पदनाम- कोंटा एरिया कमेटी प्लाटून नम्बर 04 सदस्य, ईनाम 05 लाख रूपये
  9. पोट्टाम मंगली पिता नही मालूम निवासी डुवाली नेण्ड्रा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम – गोलापल्ली एलओएस पार्टी सदस्या,ईनाम 02.00 लाख रूपये l
    पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने कहा है कि 18 जनवरी को नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने तेलंगाना राज्य समिति कैडर दामोदर सहित 18 कैडरों के नुकसान को स्वीकार किया है। यह नक्सलियों के महत्वपूर्ण मजबूत पकड़ क्षेत्र में नक्सलियों के लिए एक बड़ा झटका है। मुठभेड़ में दामोदर का मारा जाना, छत्तीसगढ़ तेलंगाना अंतरराज्यीय सीमा के साथ नक्सल आंदोलन के लिए एक बड़ा झटका है।
Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts