Explore

Search

May 9, 2025 11:19 am

गंभीर लापरवाही बरतने पर एसपी अंकिता शर्मा ने निरीक्षक प्रवीण राजपूत को किया निलंबित

बिलासपुर । वीआईपी प्रवास के दौरान गंभीर लापरवाही बरतने वाले थानेदार को सक्ती एसपी ने निलंबित कर दिया है ।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सक्ती एसपी आईपीएस अंकिता शर्मा को ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि 16.जनवरी को सुबह करीबन चार बजे निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी डभरा द्वारा जी.ए.डी. कॉलोनी खोंधर (डभरा) में अनुचित आचरण एवं दुर्व्यवहार का प्रदर्शन किया गया जो कि वर्दीधारी अधिकारी के लिए अशोभनीय है।

निरीक्षक प्रवीण राजपूत का उक्त कृत्य संज्ञान में आने के पश्चात् 16.जनवरी को नियंत्रण कक्ष के माध्यम से बात करने बाबत् निर्देशित किया गया था किंतु दिनांक 16.एवं 17.जनवरी को थाना प्रभारी डभरा प्रवीण राजपूत का नियंत्रण कक्ष से संपर्क नही होना पाया गया यही नहीं 18 जनवरी को सक्ती में निरीक्षण प्रवीण राजपूत की व्हीआईपी डियूटी लगाई गई लेकिन निरीक्षक प्रवीण राजपूत का उक्त डियूटी से भी अनुपस्थित होना पाया गया। एसपी सक्ती ने निरीक्षक प्रवीण राजपूत के उक्त कृत्य कर्तव्य के प्रति उदासीनता/घोर लापरवाही तथा अनुशासनहीनता परिलक्षित होना पाये जाने के फलस्वरूप निरीक्षक प्रवीण राजपूत को 18.जनवरी को निलंबित कर दिया ।निलंबन अवधि में निरीक्षक प्रवीण राजपूत को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS