तेलंगाना एवं मध्यप्रदेश की अवैध अंग्रेजी शराब बीजापुर जिले में खपाये जाने की सूचना पर थाना बासागुड़ा की बड़ी कार्यवाही
बीजापुर ।बीजापुर की पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।आरोपी से 1789.440 लीटर अवैध शराब जप्त करने में सफलता हासिल की है ।
बीजापुर एसपी को सूचना मिली कि सीमावर्ती राज्य तेलंगाना और मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी कर जिले में खपाया जा रहा है ।मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हीरापुर में अवैध अंग्रेजी शराब स्कूलपारा बासागुड़ा निवासी तिरूपति जंगम के घर आयतु कारम के घर में रखी हुई है ।
एसपी बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी आवापल्ली तिलेश्वर यादव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बासागुड़ा निरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई ।पुलिस ने मुख्य आरोपी तिरूपति जंगम की निशानदेही पर के 1789.440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की । जप्त शराब की अनुमानित कीमत 10 लाख 73 हजार 800 रुपये बताई गई है।
पूछताछ के दौरान आरोपी तिरूपति जंगम ने पुलिस को बताया कि गीदम निवासी सुल्तान द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब लाकर हीरापुर कारमपारा में आयतु कारम के घर में छोड़ता था । शराब को समय समय पर अन्य जगह ले जाकर बिक्री किया जाता था।
इस संबंध में एसडीओपी आवापल्ली तिलेश्वर यादव ने बताया कि
गिरफ्तार आरोपियों के ख़िलाफ़ थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief