बिलासपुर।भारत सरकार के सहयोग से भारतीय डाक विभाग के द्वारा देश के प्रत्येक व्यक्ति तक डाक विभाग के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर डाक चौपाल के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में निरंतर शिविर का आयोजन कर सुकन्या , पीपीएफ, डाक जीवन बीमा, पीएमजेजेवाई पीएमएसबीवाई जैसी समस्त योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज प्रधान डाकघर बिलासपुर द्वारा महर्षि विद्या मंदिर राजेंद्र नगर एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुकन्या , पीपीएफ एवं एसबी के 55 खाते प्राप्त किए गए । उक्त आयोजन में डाक विभाग के द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ साथ वित्तीय जागरूकता, बचत का महत्व एवं साईबर फ्रॉड जैसी अति महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की जा रही है। शिविर के सफ़ल आयोजन में प्रिंसिपल महर्षि विद्या मंदिर श्री चरण सिंह यादव एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शिल्पा मैडम एवं उनके समस्त टीचर और स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief