बिलासपुर। मुंगेली जिले के रामबोड़ स्थिति कुसुम पावर प्लांट में हादसे के बाद से लगातार राहत व बचाव कार्य जारी है। प्लांट में साइट क्लियरेंस का काम पूरा कर लिया गया है। रेस्क्यू अब भी जारी है।
जिला मुंगेली सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में साइट क्लियरेंस का कार्य पूर्ण हो गया है। अब जल्द ही साइलो (कंटेनर) स्ट्रक्चर को खड़ा किया जाएगा। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित प्रशानिक अमला मौके पर मौजूद रहे।
विधायक कौशिक ने राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया व अफसरों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। बता दें कि कुसुम प्लांट में जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू का कार्य रात भर से अनवरत जारी है।
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, जिला सीईओ मौके पर उपस्थित होकर घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
साइलो ( कंटेनर) के सब स्ट्रक्चर और राखड़ हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief