Explore

Search

July 5, 2025 11:00 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

ग्राहक सेवा केंद्र में सेंधमारी, 1.25 लाख रुपये ले उड़े चोर

बिलासपुर। गनियारी स्थित बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में सेंधमारी कर चोरों ने एक लाख 25 हजार रुपये और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी कर लिया। घटना की शिकायत कोटा थाने में की गई है, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तखतपुर के ग्राम निगारबंद निवासी राकी लोधी गनियारी में किराए पर मकान लेकर बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करते हैं। उनके बड़े भाई वेदप्रकाश लोधी ने बताया कि केंद्र में रोजाना 60 से 70 लोग आते हैं, और करीब दो से ढाई लाख रुपये का लेनदेन होता है। मंगलवार की शाम सात बजे राकी केंद्र बंद कर निगारबंद लौट गए।



बुधवार सुबह मकान मालिक ने फोन कर सूचना दी कि केंद्र की पीछे की दीवार में सेंधमारी की गई है। वेदप्रकाश और उनके भाई सतीश मौके पर पहुंचे और ताला खोलकर अंदर गए। उन्होंने देखा कि काउंटर पर रखा बैग और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर गायब था।

राकी ने बताया कि बैग में करीब 1.25 लाख रुपये थे, और वह अपने परिवार के बैंक खातों का भी लेनदेन करते थे, इसलिए चोरी की रकम और अधिक हो सकती है।


पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पुलिस ने कहा कि चोरों ने साजिश के तहत सेंधमारी की और सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा लिया ताकि पहचान न हो सके। पुलिस आस-पास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS