बिलासपुर। इंस्टाग्राम में पहचान होने के बाद नाबालिग को युवक ने अपने घर बुला लिया। उसने अपने घर में नाबालिग को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद अपने साथ रखा था। इधर परिजन की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने नाबालिग को खोज निकाला। बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी 16 साल की बेटी एक जनवरी की शाम पांच बजे घर में बिना बताए कहीं चली गई है। परिजन ने उसकी तलाश की। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि कोई उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग लिंगियाडीह में रहने वाले रामशरण धुरी(19) के साथ है। पुलिस ने युवक के ठिकाने पर दबिश दी। तब नाबालिग वहां मौजूद थी। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि रामशरण से उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद दोनों बातचीत करते थे। नए साल पर युवक ने उसे मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया। घर पर उसने शादी करने की बात कहते हुए शारीरिक संबंध बनाया। नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief