जगदलपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश शुक्रवार को पुलिस ने कांग्रेस नेता व ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट के पास बने टैंक के भीतर से बरामद कर लिया है। हत्या के बाद शव को टैंक में डालकर टैंक को प्लास्टर कर पैक कर दिया था। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कुल्हाड़ी मारकर की गई है। सिर के सामने चोंट के निशाने भी मिले हैं।
कांग्रेस नेता व ठेकेदार सुरेश चंद्राकर सड़क निर्माण कार्य करा रहा था। पांच दिन पहले मुकेश ने सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार की रिपोर्ट चैनल को दी थी। इसमें अफसरों की मिलीभगत की बात भी सामने आई थी। पांच दिन बाद उसी ठेकेदार के बैडमिंटन कोर्ट के सामने टेंक में मुकेश का शव मिलने से मामला गहराते जा रहा है। हत्याकांड के पीछे कांग्रेस कनेक्शन का गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं।

भाजपा नेता मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर ठेकेदार व कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर और पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज की फोटो अपलोड किया है। फोटो अपलोड करने के साथ ही भाजपा नेता मालवीय ने कांग्रेस कनेक्शन की ओर साफतौर पर इशारा करते हुए आरोप भी लगाए हैं।
0 इसलिए गहराया संदेह
पत्रकार मुकेश का शव जिस टैंक में मिला है वह ठेकेदार व कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट के सामने टैंक से पुलिस ने बरामद किया है। संदेह इसलिए गहराते जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि हत्या के पीछे इसी ठेकेदार का हाथ है। हालांकि पुलिस इस मामले में अधिकृत जानकारी नहीं दे रही है।
0 न्यूज चैनल में किया था भांडाफोड़
मुकेश की लाश पुलिस ने बीजापुर के ठेकेदार सुरेश के बैडमिंटन कोर्ट के टैंक से बरामद की है। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर मिरतुर से गंगालूर के बीच एक सड़क बनाने का काम लिया था। इस सड़क का निर्माण अधूरा है, लेकिन सड़क बनवाने वाले पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने ठेकेदार को बिना सड़क निर्माण के ही 90 फीसदी से ज्यादा का भुगतान कर दिया था। मुकेश ने एक न्यूज चैनल में पांच दिन पहले खबर चलाई थी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief