बिलासपुर ।कहते है जैसे राजा वैसे प्रजा यह कहावत बिलासपुर पुलिस चरितार्थ कर रही ।डायल -112, छत्तीसगढ़ की जनकल्याणकारी एवं आपातकालीन सेवा है जो अब मानवता की मिसाल बनती जा रही है।

कड़काती ठंड में जहाँ लोग घरों में दुबके हुए है वही बिलासपुर पुलिस की डायल 112 बिलासपुर रोज़ नए मानवता की मिसाल प्रस्तुत कर रही है ।रोज़ की तरह डायल 112 ड्यूटी में मुस्तैद थी तभी आधी रात को सूचना कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रिंग रोड 2 में एक विकलांग व्यक्ति ठंड से कांपते हुए रोड में पड़ा हुआ है। फिर क्या सूचना मिलते ही सिविल लाइन डायल 112 टीम के आरक्षक 495 राकेश कान्छी एवं चालक रमेश साहू तत्काल घटना स्थल पहुँचे जहाँ एक 35 वर्षीय युवक जो मुकबधिर था ठंढ और भूल से परेशान रोड में पड़ा हुआ था जिसे तत्काल उपचार हेतु सिम्स अस्पताल बिलासपुर लेजाकर ईलाज कराया गया |
इतना ही नहीं उनके परिजनों का पता नहीं मिले डायल-११२ के आरक्षक द्वारा गस्त दौरान उक्त व्यक्ति का फोटो दिखाकर आसपास लोगों से पता तलाश कर तस्दीक करने पर पता चला कि वह व्यक्ति मिनी बस्ती का निवासी है जिसके घर जाकर उसके मां से मिलकर उनके पुत्र को सिम्स अस्पताल में भर्ती करना बताया गया। जो अपने पुत्र को सही सलामत पारकर उसके चेहरे में मुस्कान आई।
पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह 112 टीम के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हें पुरस्कृत करते हुए आम जनता से अपील करते हुए कहा कि

किसी भी अपराध,अपराधी,घटना, दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें. बिलासपुर पुलिस आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief