रायपुर। छत्तीसगढ मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा विगत दिनों रायपुर के गुरू बाला पीर धाम महादेव घाट रायपुर में महाबैठक का आयोजन कर समाजिक एकता की दिशा और दशा में एक नया इतिहास रच दिया । आयोजित बैठक में प्रदेश के सभी समितियों ने एकता का परिचय देते हुए “एक समाज एक संगठन और एक नेतृत्व के आदर्श पर सैध्दांतिक मुहर लगाकर समाजिक एकजुटता के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए विलय की घोषणा कर दिया अस्तुतः विभिन्न समितियों में बंटे सभी समाज वृन्द में अति उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया ।
महाबैठक सेवक दास दीवान जिलाध्यक्ष महासमुंद के स्वागत उद्बोधन से हुआ जिसमें उन्होने समाज के सभी संगठनो को एकजुट हो जाने का आव्हान किया ।
बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से आए जिलाध्यक्षों ने सारगर्भित उद्बोधन दिया जिसमें बिलासपुर से महंत लीलादास मानिकपुरी, मुंगेली से श्री तोशन दास मानिकपुरी, कबीर धाम से श्री नरेन्द्र मानिकपुरी, धमतरी से श्री अरुण दास मानिकपुरी , रायगढ से श्री गोपाल दास महंत , रायपुर महानगरअध्यक्ष श्री मोती दास मानिकपुरी , बीजापुर जिलाध्यक्ष श्री संतु दास जी,श्री मन्नू दास जी नारायणपुर, बालोद जिलाध्यक्ष श्री बृजमोहन दास जी,बेमेतरा से पूर्व अध्यक्ष संतोष दास, रूपेंद्र दास जी जिलाध्यक्ष राजनांदगाव,महासमुंद के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रेशम दास जी प्रमुख थे ।
तत्पश्चात, भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के प्रवक्ता शंकर दास मंहत, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश मानिकपुरी,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप महंत ने सम्बोधित किया l
छत्तीसगढ मानिकपुरी पनिका समाज के तरफ से प्रवक्ता मनोज मानिकपुरी, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष गुलाब दास दीवान श्रीमती शांति मंहत प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, सागर माणिक कोर कमेटी सदस्य एवम सत्य प्रकाश मानिकपुरी संरक्षक एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने विचार रखें l
प्रान्तीय मानिकपुरी समाज की ओर से हेमंत मानिकपुरी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, संतोष दास पूर्व जिलाध्यक्ष बेमेतरा ने सम्बोधित किया
तीनो प्रमुख संगठन के मुखिया द्वय प्रदेशाध्यक्ष श्री गोकुल दास मानिकपुरी छत्तीसगढ समाज श्री सुमित दास मानिकपुरी पनिका समाज महासमिति , प्रदेशाध्यक्ष श्री ललित दास मानिकपुरी प्रान्तीय मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा उद्बोधन दिया गया ।
उपरोक्त सभी समाजिक प्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधनो में एकजुटता सहित शिक्षा, रोजगार और आर्थिक उन्नति के लिए सामुहिक प्रयास की योजना सहित समाज में महिलाओ और युवाओ के विकास हेतु विशेष ध्यान देने पर बल दिया l समाज के सभी सदस्यो को समान अवसर देकर एकजुटता से कार्य करने एंव संगठन द्वारा राष्ट्रीय सेवा में भी समाज के सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति बनाकर चलने पर जोर दिया ।
बैठक के सभी संगठनो के शीर्ष पदाधिकारियों और गणमान्य समाज वृन्द द्वारा आपस में विचार विमर्श कर प्रत्येक संगठन से पांच पांच सदस्य लेकर आगामी 08 दिसंबर को पुन:महादेव घाट में बैठकर आगामी और अंतिम कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु विचार विमर्श किया जायेगा ।
बैठक में पुरे प्रदेश के कोने कोने से हजारों की संख्या में सामाजिक जन पहुंचे हुए थे जिन्होंने खुल कर इस आयोजन की सराहना की l
इस महाबैठक के व्यवस्था में बोधी दास, जीवराखन दास, लोकनाथ केवडा, भानु मंहत, टंकेश मंहत, श्रवण दास, मानिकपुरी, सुमन मानिकपुरी, कपिल दास, पवन मंहत, तुलसीदास, श्याम दास, जय दास एवं श्रीमती वेदमती, शोभना गोस्वामी, आदि का सराहनीय योगदान रहा । बैठक में मिन्ट्स लिखने का कार्य श्री पी. डी. माणिक बिलासपुर संभाग संगठन प्रभारी ने किया
महाबैठक का सफल संचालन गजान॔द दास कुलदीप प्रदेश संगठन प्रभारी छ प्र मा प स ने किया तथा बैठक में उपस्थित जनसमुदाय का हृदय तल से आभार शेखर दीवान ने दिया ।