Explore

Search

October 15, 2025 2:30 am

श्रद्धा महिला मण्डल के आनंद मेला 2024 में दिखी मिनी इंडिया की झलक,मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने कहा समाज पीछे छूट गए हैं हमें मिलकर उन्हें आगे लाना है*


स्वावलंबन योजना के तहत दिए गए 10 ई-रिक्शा एवं 6 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल
बिलासपुर।  श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा एसईसीएल वसंत विहार स्थित खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला का आज सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात समापन किया गया। समापन समारोह में श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवं एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा उपस्थित रहे। साथ ही मण्डल उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता कापरी, सदस्यागण श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्सिता दास, श्रीमती हसीना कुमार, श्रीमती वनीता जैन एवं एसईसीएल निदेशक मण्डल से श्री एसएन कापरी, श्री बिरंची दास, श्री डी सुनील कुमार एवं सीवीओ श्री हिमांशु जैन उपस्थित रहे।

श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेले में शहर भर से लोगों का हूजूम देखा गया। इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धा महिला मण्डल, एसईसीएल बिलासपुर एवम क्षेत्रीय समितियों के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्याओं के अथक प्रयासों से इस मेले में हमारे 13 कोयला क्षेत्रों में कार्यरत महिला समितियों की बहनों ने स्टाल लगाया। उन्होने कहा यह मंच न सिर्फ पूरे एसईसीएल परिवार को एक साथ लाता है बल्कि समाज के पिछड़ों एवं वंचितों को आगे लाने का एक सशक्त माध्यम भी है।

आनंद मेले में श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर सहित एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों की महिला समितियों द्वारा लगाए गए भारत के विभिन्न राज्यों की थीम पर आधारित स्टालों ने एक मिनी भारत की छवि प्रस्तुत की।
*अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के नेतृत्व में मण्डल द्वारा 16 ज़रूरतमंदों को दिए गए ई-रिक्शा एवं मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल*
मेले के पहले दिन श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवम सदस्यों द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं दिव्यांग कल्याण के लिए स्वावलंबन योजना के तहत 10 ई-रिक्शा एवं 6 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल हितग्राहियों को दिए गए। ई-रिक्शा पाने वाली हितग्राहियों में 9 महिलाएं शामिल रहीं।

ई-रिक्शा एवं ट्राईसाइकिल पाकर हितग्राही बेहद खुश नज़र आए एवं उन्होने कहा कि ई-रिक्शा एवं ट्राइसाइकिल प्रदान करने के लिए हम श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के बहुत-बहुत आभारी हैं एवं इससे हमें जीवन-यापन करने में बहुत मदद मिलेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS