Explore

Search

December 13, 2024 8:44 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

* प्रदेश कांग्रेस  अध्यक्ष  दीपक बैज ने कांग्रेसभवन में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक ली*


बिलासपुर।  प्रदेश कांग्रेस  अध्यक्ष  दीपक बैज ने कांग्रेसभवन में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक ली। बैठक में प्रदेश महामंत्री ,ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल भी उपस्थित थे ।
बैठक में नगर निगम ,नगर पालिका ,नगर पंचायत सहित ज़िला पंचायत,जनपद पंचायत ,नगर पंचायत के कार्यकर्ता शामिल हुए , तखतपुर, सकरी, तिफरा,बिल्हा,बोदरी, सीपत, बेलतरा, मस्तूरी, बेलगहना, कोटा, रतनपुर सिरगिट्टी,से कार्यकर्ता शामिल हुए , बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजीरुद्दीन,पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, सियाराम कौशिक, पूर्व महामंत्री अर्जुन तिवारी,प्रदेश पदाधिकारी प्रेमचन्द जायसी,देवेंद्र सिंह, महेंद्र गंगोत्री, शिबली मिराज, अशोक राजवाल,तैय्यब हुसैन, आशीष गोयल,परदेशी ध्रुवंशी,अभय नारायण राय,राजेन्द्र शुक्ला,राजेन्द्र साहू,प्रमोद नायक,रविन्द्र सिंह,नरेंद्र बोलर,आशीष सिंह,राजेश पांडेय,राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय,समीर अहमद, जितेंद्र पांडेय,जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी, बिहारी देवांगन, लक्ष्मी साहू,आदित्य दीक्षित , अशोक सूर्यवंशी ,सीमा घृटेश,शहजादी कुरैशी, स्वर्णा शुक्ला,प्रियंका यादव, शिल्पी तिवारी,आशा पांडेय,सीमा पांडेय, प्रीति पटनवार,अन्नपूर्णा ध्रुव, बाबा खान,बिंदु जायसी,सीताराम जायसवाल,मनीष ग्रेवाल,अजय यादव,सुरेश टण्डन, जुगल किशोर गोयल,सन्ध्या तिवारी,पूजा प्रजापति,जामवंती बंजारे,सुकृति खूंटे,अब्दुल इब्राहिम,रामशंकर बघेल,देवी सिंह,सुभाष ठाकुर,सुबोध केसरी,शैलेन्द्र जायसवाल,पुत्तन दुबे, मनोहर कुर्रे, रवि श्रीवास,वीरेंद्र शर्मा,अनिल पांडेय,अनिल यादव, मनोज सिंह, राजेश ताम्रकार,कमल गुप्ता, बबलू मगर, साई भास्कर,हेरि डेनिएल,राहुल सिंह, गौरव एरी,आदि उपस्थित थे।

स्वागत भाषण शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने और आभार प्रदेश सचिव महेंद्र गंगोत्री ने किया।
सम्बोधित करते हुए प्रदेश दीपक बैज ने कहा कि आगामी नगरिय निकाय और पंचायत चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है ,2019 के लगभग सभी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है ,उसी परिणाम को दोहराना है ,और ये तभी सम्भव होगा जब कार्यकर्ता पूरी जोश के साथ अपने अपने वार्डो में , क्षेत्रो में जुड़ जाए , उन्होंने कहा कि टिकट वितरण बिना भेदभाव का होगा ,आपका विरोधी है और चुनाव जीतने की स्थिति में है तो उन्हें टिकट दी जाएगी और जीताने की जिम्मेदारी भी लेनी होगी , आज मजबूत होंगे तो 2028 ,2029 के चुनाव के परिणाम भी सुखद रहेगा, इसके लिए बूथ और वार्ड स्तर पर काम करना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि शहर और जिला संगठन बूथ स्तर पर प्रभारी नियुक्त करे, बूथ कमेटी निष्क्रिय है तो उसमें परिवर्तन करे, बूथ में सक्रिय कार्यकर्तों की बैठक कर जीत सकने वाले प्रत्याशियों के लिए चर्चा करें, प्रत्येक बूथ में 20 से 25 कार्यकर्ताओ की टीम बने,बूथ के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता ,प्रभारी और जो कार्यकर्ता लगातार सक्रिय है उनसे बूथ के बारे में चर्चा कर आगे की रणनीति तय करे,कार्यक्रम लगातार वार्डो में ,बूथों में करना प्रारम्भ करे,
अध्यक्ष ने कहा कि प्रयास हो कि प्रत्येक वार्डो में सिंगल नाम हो ,जहाँ एक से अधिक दावेदार हो उसका ही पैनल बनाकर भेजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी को , प्रत्याशी का नाम बूथ लेवेल से आये तो ज्यादा अच्छा है,उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यकर्ता लड़ता है और जीतता है इसके लिए आप सभी तैयार हो जाइए ,उन्हीने कहा कि जहाँ जहां हमारे पार्षद है वो अपना पांच वर्ष में जो विकास किया और भाजपा सरकार की नाकामियो को लेकर जनता के बीच जाए, क्योकि इन 10 माह में कोई भी उल्लेखनीय कार्य नही किया केवल अपराध बढ़े है ,भाजपा ने किसानों के साथ बड़ा छलावा कर रही है ,धोखा दे रही है केवल 15 क्विंटल धान की खरीदी हो रही हैऔर लगभग 2300 भुगतान किया जा रहा है। ,अपने वादे को भाजपा सरकार भूल गई है किसान असमंज की स्थिति में है और मज़बूरन साहूकार को धान बेचने के लिए बाध्य हो रहे है क्योंकि किसान फसल के नाम पर वर्ष भर उधारी लेकर अपना खर्च चलाता है अब साहूकार पैसा के लिए परेशान करने लग गए है ,कांग्रेस ने जिला स्तर पर जांच कमेटी बना दी है जो खरीदी केंद्रों में जाकर निरीक्षण करेंगे और प्रदेश कांग्रेस को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। भाजपा ने 2014 में भी बोनस देने की बात और उसे 2023 में दिया ऐसा ही कुछ इस बार भी लग रहा है ,किसान हताश और मायूस हैं।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad