Explore

Search

July 1, 2025 3:14 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य बीस किलो गांजा समेत गिरफ्तार आरपीएफ दस्ते की कार्यवाही

बिलासपुर ।द.पू.मध्य रेलवे रायपुर मंडल के आरपीएफ पोस्ट मंडल टास्क टीम रायपुर व आर.पी.एफ. पोस्ट रायपुर एवं ,सीआईबी रायपुर, सीआईबी भिलाई के द्वारा अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।जिसमें एक नाबालिक भी शामिल है 19.960 किलो मादक पदार्थ गाँजे की कीमत3,99200/ रुपए बताई गई है ।आरपीएफ दस्ते ने आरोपियों को पकड़कर जीआरपी रायपुर को एनडीपीएस एक्ट के तहत् जप्ती की विधिवत् कार्यवाही कर सुपुर्द किया है ।यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 17 नवंबर को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रे. सु. ब. रायपुर के दिशा निर्देशन एवम मार्गदर्शन में मंडल टास्क टीम रायपुर एवं आरपीएफ पोस्ट रायपुर, सीआईबी रायपुर,भिलाई के साथ मुखबीर की सूचना के आधार पर रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक , निरीक्षक भिलाई व रायपुर के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम की संयुक्त आर.पी.एफ. टीम द्वारा इलेक्शन सीजर राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के तहत् आपरेशन नारकोस के तहत मुखबिर सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफार्म नंबर 01 ,दुर्ग छोर , खंभा नं 38,शौचालय के पास मुखबिर के बताए हुलिया पहनावा एवम सामान के आधार पर 03 संदिग्ध लड़के को समय 14.05 बजे घेरा बंदी कर पकड़े। तीनों के पास रखे एक मेहरून चेक रंग का पिठ्ठू बैग व 02 काला रंग का पिठ्ठू बैग को चेक करने पर मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम पता (1) समीर खान पिता बस्सु खान उम्र.22 वर्ष निवासी- अशोक गार्डन, दशहरा मैदान, थाना- अशोक गार्डन, जिला- भोपाल (म. प्र.)
(2) शिवेंद्र सिंह पिया अहिवरन सिंह उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम सिरयावा, पोस्ट गैली, थाना बेला, जिला ओरैया (उ.प्र.)
(3)अपचारी बालक अनिल सिंह पिता राम सिंह उम्र 15 वर्ष, निवासी दशहरे मैदान, राममंदिर के पास,थाना छोला मंदिर ,जिला भोपाल (मध्य प्रदेश ) का अपचारी बालक रहने वाला बताया। समीर खान के पास रखे एक पिठ्ठू बैग में 03 पैकेट , वजन 08.240kg. व दूसरा व्यक्ति शिवेंद्र सिंह के पास रखे एक पिठ्ठू बैग में 06 पैकेट, वजन 06.420 kg.मादक पदार्थ मिला, तथा अपचारी बालक अनिल सिंह के बैग से जिसमे 01पैकेट मादक पदार्थ गांजा, वजन 05.300 किलो ग्राम मिला । तीनों के पास से जप्त गांजा का कुल वजन 19 किलो 960 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसका कीमती 3,99,200/( तीन लाख निनांबे हजार, दो सौ रुपया)। उक्त दोनों एवम् अपचारी बालक को एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत कार्यवाही कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।
पूछताछ में दोनों एवम अपचारी बालक ने बताया कि बरामद गांजा को खरियार रोड ओडिशा से खरीदकर रायपुर रेलवे स्टेशन आना और रेल मार्ग से भोपाल जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था कि पकडा गया
कार्यवाही में पकड़े गए दोनों आरोपी एवम् अपचारी बालक व जप्त शुदा मादक पदार्थ गांजा सहित विधिवत कार्यवाही उपरांत अपचारी बालक को जब्त गांजा ,संपूर्ण कागजात के साथ शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जिस पर शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक – 158/2024 धारा- 20(बी) एनडीपीएस एक्ट दिनांक 17/11/24 का मामला पंजीबद्ध कर उक्त अपचारी बालक दिनांक 18.11.24 को माननीय बाल किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय माना कैंप रायपुर व दोनों आरोपी को विशेष एनडीपीएस न्यायलय रायपुर के समक्ष पेश किया जायेगा।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS