Explore

Search

July 5, 2025 11:18 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

*अलायंस एयर दिल्ली और प्रयागराज की उडाने बढ़ाने की मांग,दिल्ली और प्रयागराज की उड़ान में जगह नहीं मिल रही टिकट भी महंगा हुआ*

राज्य सरकार एलाइंस एयर को उड़ान बढ़ाने के लिए कहे

बिलासपुर ,9 नवंबर ।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार की कंपनी एलाइंस एयर से बिलासपुर और प्रयागराज रूट पर उड़ने को बढ़ाने की मांग की है। समिति ने कहा कि इस दिवाली सीजन में दिल्ली के लिए सप्ताह में 6 दिन चलने वाली उड़ने पूरी तरह फुल गई है और साथ ही उनका किराया भी सामान्य से अधिक रहा है। इसी तरह प्रयागराज मार्ग पर जहां बिलासपुर से सप्ताह में चार दिन उड़ान चला करती थी आजकल उसे घटकर 2 दिन कर दिया गया है इस कारण प्रयागराज मार्ग पर भी उड़ान में जगह नहीं मिल रही है और किराया बढ़ जाता है। समिति ने इन दोनों मार्गों पर एलाइंस एयर कंपनी से उड़ानों में वृद्धि करने की मांग की है और कहां है कि कम से कम 2 दिन बिलासपुर से दिल्ली वाया प्रयागराज उड़ान फिर से बढ़कर पहले जैसे सप्ताह में चार दिन कर दिया जाए। इसके लिए बिलासपुर से दिल्ली के लिए चल रही सीधी उड़ान और वाया जबलपुर उड़ान को डिस्टर्ब किया बिना यह वृद्धि की जानी चाहिए।।

गौरतलब है कि रेलवे के द्वारा भी प्रयागराज होकर जाने वाली ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस को आगामी 3 महीने में कई दिनों तक निरस्त कर दिया है इस कारण भी प्रयागराज के लिए सवारी बढ़ाने की पूरी उम्मीद है इसी तरह दिल्ली के लिए आने वाले समय में कोहरे की समस्या होने के कारण यात्री ट्रेन की बजाय हवाई जहाज से यात्रा करना पसंद करेंगे इन सब कारणों से बिलासपुर से प्रयागराज और दिल्ली के लिए उड़ानों के फेरे बढ़ाए जाना अत्यंत आवश्यक है। समिति ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का एलाइंस एयर के साथ एमओयू है अतः उसे ही इन उड़ानों में वृद्धि के लिए पहल करनी चाहिए और एलाइंस एयर से उड़ने बढ़ाने को कहना चाहिए। अगर एलाइंस एयर यह करने में सक्षम नहीं होती है तो ओपन टेंडर के माध्यम से अन्य विमानन कंपनियों को बिलासपुर से उड़ने प्रारंभ करने के लिए आमंत्रित करना चाहिए।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्वश्री बद्री यादव अनिल गुलहरे संतोष पीपलवा राकेश शर्मा साबर अली प्रकाश बहरानी अमर बजाज मजहर खान विजय वर्मा महेश दुबे टाटा रणजीत सिंह खनूजा मोहसिन अली अखिल अली चंद्र प्रकाश जायसवाल और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS