Explore

Search

July 6, 2025 5:03 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

छठ पूजा पर इंटर नेशनल जादूगर बादशाह ने दी छठी मैया के भक्तों को शुभकामनाए रहस्य और रोमांच से भरपूर नए अंदाज़ में किया आज शो दर्शकों ने खूब सराहा


बिलासपुर. जादूगर बादशाह का जादू छा गया है और नयायधानी के शिव टॉकीज में चल रहे उनके शो की खूब तारीफ हो रही. शो में मनोरंजन के साथ साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े संदेश भी है जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है. डिजिटल मैजिक, मेंटालिज्म, और दुर्लभ जानवर का एक्ट ऐसा है कि शहर के लोग पहली बार देख रहे.


इंटरनेशनल स्टार जादूगर बादशाह का शो बिलकुल नए अंदाज का है. प्राचीन भारतीय जादू और आधुनिक जादू का खूबसूरत मिश्रण है, रहस्य रोमांच और हास्य सब है. यहां रोजाना दो शो और अवकाश के दिनों के लिए एक अतिरिक्त शो दोपहर में भी होते हैं. टिकट हॉल पर उपलब्ध है जिसे एडवांस में भी बुक करा सकते या शो समय भी ले सकते. ऑनलाइन सुविधा भी है.

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS