समिति ने सभी सहयोगी संगठनों और प्रबुद्ध नागरिकों को सहयोग के लिए आमंत्रित किया
बिलासपुर । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे जन आंदोलन के आगामी 26 अक्टूबर को 5 वर्ष पूरे हो रहे हैं इस अवसर पर अपनी मांगों को पुनः पुरजोर तरीके से उठने के लिए सुबह 11:00 बजे राघवेंद्र राव सभा भवन महा धरना स्थल पर एक सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया है जिसमें अब तक आंदोलन में भाग ले सके सहयोगी संगठनों और प्रबुद्ध नागरिकों के अलावा आम जनता से शामिल होने की अपील की गई है समिति के द्वारा भेजे गए आमंत्रण में कहा गया है कि जैसा कि आप जानते हैं कि 26 अक्टूबर 2024 को हवाई सुविधा जन संघर्ष आंदोलन के 5 वर्ष पूरे हो रहे हैं । जी हां यह आंदोलन 26 अक्टूबर 2019 से लगातार जारी है।इस संघर्ष में आप सभी ने किसी न किसी रूप में योगदान दिया है और इस संघर्ष का ही परिणाम है कि बिलासपुर में आज एक एयरपोर्ट है और यहां से दिल्ली कोलकाता प्रयागराज जबलपुर और जगदलपुर के लिए उड़ने उपलब्ध है।
हालांकि हमारा लक्ष्य बिलासपुर में एक सर्व सुविधा युक्त 4c एयरपोर्ट जहां एयर बस और बोइंग जैसे बड़े विमान उतर सके और सभी महानगरों तक सीधी उड़ान उपलब्ध हो। इसलिए यह जन संघर्ष की मशाल को जलाए रखना आवश्यकहै।
आगामी 26 अक्टूबर 2024 को 5 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सुबह 11:00 बजे राघवेंद्र राव भवन महा धरना स्थल पर हम एक सर्वधर्म महासभा का आयोजन कर रहे हैं। इसमें आपकी और आपके संगठन के लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है क्योंकि आपके समर्थन से ही यह जन आंदोलन लगातार चल रहा है।
कृपया समय निकालकर 26 अक्टूबर 2024 प्रातः 11:00 बजे राघवेंद्र राव सभा भवन महा धरना स्थल पर अवश्य आएं।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief