रनवे लाइट का चालू होना ठंड के मौसम में सुबह और शाम के समय अत्यंत उपयोगी होगा आने वाले विमान के पायलटो को यह रनवे ऊपर से ही स्पष्ट दिखाई देगा
समिति ने 26 अक्टूबर को आंदोलन के 5 साल पूरे होने पर कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगे
बिलासपुर ६ अक्टूबर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर लगी हुई रनवे लाइटों का आवश्यक इंस्पेक्शन डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन) कार्यालय द्वारा तुरंत कराए जाने की मांग की है। यह रनवे लाइट इंस्पेक्शन काफी समय से लंबित है एक बार यह इंस्पेक्शन करके रनवे लाइट चालू करने की डीजीसीए अनुमति मिल जाने से सर्दी के मौसम में सुबह और देर शाम तक आने वाले विमान को उतरने में काफी सहायता होगी। क्योंकि ऐसा होने पर रनवे लाइट ऑन होने से पायलट को विमान के काफी ऊंचाई पर रहने से भी रनवे स्पष्ट दिखाई देगा।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने यह साफ किया की रनवे लाइट चालू होने का मतलब नाइट लैंडिंग नहीं है लेकिन इसके कारण बिलासपुर एयरपोर्ट को मिले स्पेशल वी एफआर अनुमति का पूरा उपयोग हो सकेगा। समिति ने इसका ब्योरा देते हुए बताया कि स्पेशल वी एफ आर के तहत बिलासपुर एयरपोर्ट पर पायलटो को 1500 मीटर की दृश्यता होने पर भी विमान उतरने की अनुमति है। परंतु सर्दी के मौसम में सुबह और शाम के समय होने वाली धुंध के कारण काफी ऊंचाई से रनवे को सही स्पॉट करने में पायलटो को परेशानी होती है। इसलिए कई बार विमान रनवे के नजदीक आने के बाद पुनः उड़ कर दूसरे प्रयास में लैंड करता है। रनवे लाइट चालू हो जाने से इन लाइटों की रोशनी में रनवे काफी ऊंचाई से साफ-साफ दिखाई देगा जिस पर स्पेशल वी एफ आर के तहत विमान उतारना पायलटो के लिए आसान हो जाएगा। समिति ने बताया कि रनवे लाइट उचित मानकों के आधार पर लगाई जा चुकी हैं और सही तरीके से चालू भी हैं परंतु बिना डीजीसीए अनुमति के उन्हें आधिकारिक रूप से चालू नहीं किया जा सकता इस कारण यह इंस्पेक्शन आवश्यक है जो काफी समय से लंबित है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और इसमें आगामी 26 अक्टूबर को आंदोलन के 5 साल पूर्ण होने के अवसर पर कोई बड़ा कार्यक्रम करने की चर्चा की गई । समिति ने इसके लिए सभी सहयोगी संगठनों और आंदोलन में भाग ले सके नागरिकों से सुझाव भी मांगे हैं। आज के महा धरने में आगमन के कम से सर्वश्री मनोज श्रीवास रवि बनर्जी अनिल गुलहरे बद्री यादव राघवेंद्र सिंह ठाकुर गोपी राव प्रकाश बहरानी अशोक भंडारी महेश दुबे टाटा संतोष पीपलवा शेख अल्फाज नरेश यादव नवीन वर्मा चित्रकांत श्रीवास चंद्र प्रकाश जायसवाल विजय वर्मा आशुतोष शर्मा मनोज तिवारी राकेश केसरी मोहसिन अली अकील अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।