विलासपुर। युगाब्द ५१२६ / भाद्रपद (पूर्णिमांत आश्विन) कृष्ण अमावस्या, बुधवार सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या / आग्रह व्रत दिवस की पावन मंगलबेला में श्रीधाम वृंदावनवासी, मानस मर्मज्ञ, प्रख्यात भजन गायक व कथाकार आचार्य श्री विनयकांत जी महाराज का आज (तिथि ५१२६/ ०६-०२-३०/ ०४) दिनांक 2 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर आत्मीय स्वागत किया गया। प्रतिष्ठित समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल, नानकचंद अग्रवाल, बैंकर्स क्लब समन्वयक ललित अग्रवाल, श्रीमती निशा अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, श्रीमती मोनिका अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, श्रीमती हनी गोयल, रेखा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, रुद्रांश गर्ग व कृष्ण गर्ग सहित बड़ी सँख्या में बिलासपुर के धर्मनिष्ठ श्रद्धालुओं ने महाराजश्री के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने सर्व पितृमोक्ष अमावस्या एवं *आग्रहव्रत दिवस* के पावन अवसर पर आग्रह व्रत ग्रहण करते हुए देश मे शांति, सद्भाव, भाईचारे को बनाये रखने हेतु प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह व्रत ग्रहण करने का आग्रह किया।
श्री विनयकांत जी विगत पांच वर्षों से लगातार नववर्ष पर देश मे पहली बार बिलासपुर से प्रकाशित होने वाली हिंदू दैनंदिनी को आने वाले युग के लिए मील का पत्थर बताते हुए युगाब्द 5127 की दैनंदिनी की तैयारी हेतु कवरपेज आमजनता हेतु प्रसारित किया।