विलासपुर।छतीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार और भाषाविद डॉ पालेश्वर प्रसाद शर्मा की स्मृति मे उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाशित ग्रन्थ की प्रति अटल बिहारी बाजपेयी विश्व विद्यालय के कुलपति ए एन् बाजपेयी को पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेयी व राजीव नयन शर्मा ने भेंट किया । इसी तरह डा आर पी दुबे कुलपति , डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय) को डॉ बिहारी लाल साहू ने सादर भेंट किया ।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक
