Explore

Search

October 9, 2024 11:58 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बहतराई मे सरकारी जमीन को राजस्व रिकार्ड मे निजी करवा और खसरा नंबर बदलवाकर अवैध मकानों का सरोज विहार बनाने का बड़ा खेला,राजस्व अधिकारियो के लिए बड़ी चुनौती,सरकारी जमीन बचाने और कब्ज़ा हटाने की,सीमांकन रिपोर्ट मे भी सरकारी जमीन पर कब्जा का उल्लेख

एक बार एयरपोर्ट विस्तार के लिए जमीन पर दी गई सहमति अब रद्द नहीं की जा सकती / हाई कोर्ट ने बिलासपुर एयरपोर्ट के 4c विस्तार की सबसे बड़ी बाधा दूर की

राज्य सरकार को निर्देश चिन्हांकित 287 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट विस्तार का काम आगे बढ़ाए

4सी एयरपोर्ट के लिए क्या कदम उठाए इसकी जानकारी भी मांगी

नाइट लैंडिंग मशीन के लिए 2 साल का समय बहुत अधिक, ए ए आई से आयात की जा रही डी वी ओ आर मशीन की जानकारी मांगी

बिलासपुर 27 सितंबर आज छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस राधा कृष्ण अग्रवाल की खंडपीठ ने बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास की सबसे बड़ी बाधा जमीन की उपलब्धता की अनिश्चितता को दूर कर दिया ।खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि एक बार रक्षा मंत्रालय के द्वारा सेना के कब्जे वाली जमीन पर एयरपोर्ट विस्तार की सहमति देने के बाद अब उसे रद्द नहीं किया जा सकता । कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार के अधिवक्ताओ को कहा कि यदि कोई आपसी विषय है तो उसे दोनों सरकारें मिलकर सुलझाएं। इसके कारण बृहद जनहित के प्रोजेक्ट एयरपोर्ट विस्तार को रोका नहीं जा सकता। इसके पहले याचिका कर्ताओं की ओर से अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने अब तक इस मामले में हाईकोर्ट के द्वारा पारित आदेशों के उन अंशों को पढ़कर सुनाया जिनके आधार पर यह स्पष्ट हो जाता है की रक्षा मंत्रालय और सुना के द्वारा एयरपोर्ट विस्तार के लिए जमीन पर कार्य करने की अनुमति दी जा चुकी थी और इसके लिए कितनी राशि राज्य सरकार को देनी है इस पर ही आगे की बातचीत चल रही थी जमीन का सीमांकन भी हो चुका है और अब केवल इस पर आगे एयरपोर्ट विस्तार का काम किया जाना है।

हाई कोर्ट पुराने आदेशों के अवलोकन से पाया कि एक से अधिक बार रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार सेना के कब्जे की जमीन को एयरपोर्ट विस्तार के लिए देने की सहमति दर्ज कर चुके हैं। सेना का ट्रेनिंग सेंटर वाला प्रोजेक्ट पहले ही ड्रॉप हो चुका है और पूरी 1012 एकड़ जमीन पिछले 12 साल से खाली पड़ी है । इसमें से 287 एकड़ जमीन एयरपोर्ट विस्तार के लिए चाहिए जिससे कि रनवे की लंबाई वर्तमान 1500 मीटर से बढ़कर अधिकतम 2885 मीटर की जा सके जिसमें बड़े बोइंग और एयरबस जैसे विमान उतर सके। ऐसा होने पर ही बिलासपुर एयरपोर्ट को 4c आईएफआर का दर्जा मिल सकेगा।

आज हाईकोर्ट की खंडपीठ ने छत्तीसगढ़ सरकार को यह भी निर्देश दिए कि वह बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार के काम को जारी रख सकती है और साथ ही 4c एयरपोर्ट बनाने के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं उसकी जानकारी अगली सुनवाई के पहले दी जाए।

वर्तमान में बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई केवल 1500 मीटर है जिसके कारण 80 सीटर से बड़े विमान यहां उतार नहीं सकते इन बड़े बोरिंग और एयरबस विमान से ही कम समय में लंबी दूरी की यात्रा की जा सकती है इस सुविधा से बिलासपुर एयरपोर्ट वंचित है। एक बार रनवे की लंबाई कम से कम 2200 मी हो जाए तब बोइंग और एयरबस जैसे विमान उतर सकेंगे आगे इस रनवे का विस्तार 2885 मीटर तक किया जाना है जिससे कि बिलासपुर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी सक्षम हो जाएगा।

आज की सुनवाई में हाईकोर्ट ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर चल रहे नाइट लैंडिंग संबंधी कार्यों की भी समीक्षा की और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को यह निर्देश दिए कि उसके द्वारा नाइट लैंडिंग के लिए आवश्यक डी वी ओ आर मशीन आयात किए जाने के संबंध में क्या वस्तु स्थिति है उसे अवगत कराए। गौरतला भाई कि ए ए आई के द्वारा इस कार्य के लिए 2 वर्ष का समय मांगा गया था जबकि याचिका कर्ताओं के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी यह समय बहुत अधिक बताते हुए निवेदन किया के यह काम कम समय में पूरा किया जा सकता है याचिका कर्ताओं की ओर से हाई कोर्ट को यह भी बताया गया कि केंद्र सरकार को पूर्व में प्रस्तुत की गई बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार योजना में डी वी ओ आर स्थापना और नाइट लैंडिंग का कार्य 2024-25 वर्ष में ही होने की बात कही गई है अतः इस काम को शीघ्र किया जाना चाहिए। हाई कोर्ट ने पूर्व से ही आयात के लिए आदेशित हो चुकी मशीनों में से एक मशीन प्राथमिकता के आधार पर बिलासपुर को दिए जाने हेतु संभावनाओं को पता लगाने का निर्देश ए ए आई को दिया है।

आज की सुनवाई में केंद्र सरकार की ओर से डिप्टी सीजी रमाकांत मिश्रा राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहस आई की ओर से अनुमेह श्रीवास्तव याचिका कर्ताओं की ओर से संदीप दुबे अमन पांडे आदि अधिवक्ता भी उपस्थित थे।

आज की सुनवाई में हाईकोर्ट ने प्रथम याचिका कर्ता पत्रकार कमल दुबे के मृत्यु पश्चात उनके पुत्र माधव प्रसाद दुबे को याचिका कर्ता बनाने का आवेदन भी स्वीकार किया। गौरतलब है कि इस याचिका के अलावा एक जनहित याचिका हाई कोर्ट प्रैक्टिसिंग एडवोकेट बार एसोसिएशन के द्वारा भी दायर की गई थी दोनों ही जनहित याचिकाओं की एक साथ सुनवाई होती है।
मामले की अगली सुनवाई 2 सप्ताह बाद रखी गई है।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad