बिलासपुर। हिंदी साहित्य की उन्नति के लिए अटल बिहारी वाजपेयी बिलासपुर विश्वविद्यालय में एम ए (हिंदी साहित्य) में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भाषाविद्-वरिष्ठ साहित्यकार डॉ पालेश्वर प्रसाद शर्मा जी की स्मृति में स्वर्ण पदक प्रदान किए जाने संबंधी श्री चंद्र प्रकाश बाजपेयी (पूर्व विधायक) और श्री रूद्र अवस्थी (वरिष्ठ पत्रकार) के सराहनीय प्रयास सहित अनन्य शर्मा (पौत्र-डॉ पालेश्वर प्रसाद शर्मा जी) के प्रस्ताव पर
सम्माननीय श्री ए डी एन बाजपेयी जी कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के निर्देशानुसार
श्री शैलेंद्र दुबे , (कुल सचिव, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर) ने स्वीकृति प्रदान की ।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 से प्रति वर्ष एम ए (हिंदी साहित्य) में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को डॉ पालेश्वर प्रसाद शर्मा जी की स्मृति में स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा ।