Explore

Search

December 7, 2025 6:30 am

करेंसी बदलने के बहाने धोखाधड़ी की वारदातें,सक्रिय है बाहरी युवकों का गैंग,सतर्क रहें ,सचेत रहें,पकड़वाने में मदद भी करें

बिलासपुर।  कल बिलासपुर की विभिन्न बैंकों की शाखाओं से एक जैसी जालसाजी की खबर आ रही हैं। भिड़ मुरैना की बोली में बातचीत करने वाला उक्त व्यक्ति विभिन्न बैंकों में जाकर बाहर ले जाने हेतु रु 500 रुपये के बड़े करेंसी नोट की जरूरत बताकर यह व्यक्ति बैंक कैशियर से रु 200 के 10000 के नोट बदलने का आग्रह करता हैं। जब उसे एक्सचेंज कर रु 500 के दस हजार के नोट दिए जाते हैं तो चालाकी से तत्काल उसमें से आधे नोट निकाल कर शेष वापस करते हुए या तो नई करेंसी दे या वापस करें कहते हुए बातों में उलझा कर अपने 200 के नोट वापस लेकर कैशियर को रु 4000/- से रु 5000/- के आर्थिक नुकसान पहुचाने की घटना दो तीन बैंक शाखाओं में होने की जानकारी मिली हैं। अतः सभी बैंकर्स व आम जनता से अनुरोध हैं कि वे सावधानी रखते हुए इसे रंगे हाथों पकड़वाने में सहयोग करें। आज यह शख्स सारंगढ़ में देखा गया। बैंकर्स ग्रुप के मैसेज से जब चेहरा मिलाने का प्रयास किया, उतने में फरार हो गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS