Explore

Search

December 8, 2025 4:31 am

छत्तीसगढ़ प्रदेश में चरमराई,कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने कराया कुंडा बंद और मिला व्यापारियों का पूरा सहयोग

 

प्रशांत साहू के परिवार को निगम , मंडल और आयोग में भाजपा सरकार जगह दे :~ युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर

कवर्धा कुंडा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर आज पूरे प्रदेश में एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आयोजन किया इस तत्वावधान में कबीरधाम के कुंडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा के नेतृत्व में कुंडा बंद सफल रहा और स्वर्गीय प्रशांत साहू के हत्यारे पुलिसकर्मी को उनके पद से सरकार तत्काल बर्खास्त करे और दोषी पुलिसकर्मी के ऊपर F.I.R. दर्ज हों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी

कुंडा और व्यापारी संघ कुंडा के द्वारा भाजपा सरकार से माँग रखी गयी है की स्वर्गीय प्रशांत साहू के भाई को आगामी निगम , मंडल और आयोग मेन कैबिनेट रैंक की पोस्ट दे और साथ ही साथ एक भाई को असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर की नौकरी दे @ इस अवसर पर कुंडा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर , महिला कुंडा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सरस्वती गोयल , पूर्व पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष कौशल चन्द्राकर , पूर्व कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष उत्तर चन्द्राकर , रजक कल्याण बोर्ड सदस्य भुवनेश्वर निर्मलकर , उमेश चन्द्राकर , ज़िला महामंत्री सुरेश चन्द्राकर , हरेंद्र चन्द्राकर विनोद रजक , भागवत चन्द्राकर , दिलीप चन्द्राकर , मनोज भास्कर , मनोहर टोंडरे, रमावतार सिंगरोल , आरती सुमन , रोमी , अन्य कांग्रेसी बड़ी संख्या में उपस्थित थे

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS