Explore

Search

January 23, 2025 4:22 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

कांग्रेस के बंद के आव्हान का विलासपुर मे रहा मिला जुला असर


विलासपुर ।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने 21 सितम्बर को लोहारिडीह कवर्धा हत्या कांड को लेकर बिलासपुर बन्द कराया ।जिसका मिला जुला असर देखने मो मिला ।

आज सुबह कांग्रेसजन नेहरू चौक में इकट्ठा हुए और 10 .00 बजे बन्द कराने के लिए चाँटापारा, देवकीनन्दन चौक ,सदर बाजार, शास्त्री बाजार, जूना बिलासपुर, गांधी चौक, शिव टाकीज चौक,आनन्द होटल, पुराना बस स्टैंड ,अग्रसेन चौक ,व्यापार विहार, से महाराणा प्रताप चौक, नर्मदा चौक,मंगला चौक, 27 खोली ,मुंगेली नाका,होते हुए नेहरू चौक तक आये, इस बीच कांग्रेसजन व्यापारियों से बन्द करने के लिए आग्रह पूर्वक बन्द कराया
,घटना की बर्बरता को सुनकर व्यापारी बन्धुओ ने पूर्ण सहयोग दिया,और बन्द सफल रहा ,

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने व्यापारी बन्धुओ का ,उनके संघ का इस सहयोग के लिए बहुत बहुत आभार जताया ।
प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक बन्द किया गया।
,बन्द में मेडिकल और आवश्यक सेवा को छूट दी गई थी ,
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद लगातार अपराध के ग्राफ बढ़ रहे है पर बलौदा बाजार अग्निकांड और लोहारिडीह प्रशांत साहू हत्याकांड पुलिस बर्बरता को बयाँ कर रही है,भाजपा सरकार पुलिस के बल पर शासन चलाना चाह रही है,और जनता के बीच भय का वातावरण निर्मित कर रही है,स्व प्रशांत साहू का निर्मम हत्या ,बच्चियों पर डंडा मारना,बेगुनाहों पर डंडा बरसाना लोक तन्त्र का हिस्सा नही हो सकता,तीन माह में दो बड़ी घटना होने के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा को तुरंत मन्त्रिमण्डल हटाना चाहिए , असंवेदनशील अधिकारियों पर निलम्बन की कार्यवाही हो ,
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि लोहारिडीह हत्या कांड में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव की चुप्पी का क्या रहस्य है ? गृह मंत्री अपने विधानसभा को संभाल नही पा रहे है, फिर छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा सरकार पर कैसे विश्वास करे, लगातार मर्डर, रेप, लूटपाट, जैसे जघन्य अपराध हो रहे है ,अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ बोलने वाले आज अपनी पुलिस के सामने बेबस नजर आ रहे है, विधायकअटल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशांत साहू की हत्या से पूरा छत्तीसगढ़ आंदोलित है, दुखी है ऐसे में अपराध मुक्त बोलने वाले अपने जन्मदिन के केक काटने की तैयारी कर रहे है ,इससे साबित होता है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि जनता के प्रति कितना समर्पित है।
बिलासपुर बन्द कराने के लिए शहर कार्यकारिणी, ब्लॉक कांग्रेस,महिला कांग्रेस,सेवादल,युवा कांग्रेस, सहित सभी अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक,निर्वाचित जन प्रतिनिधि, पार्षद निकले ।
सरकंडा पार ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू और रेल्वे ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष मोती ठारवानी के नेतृत्व में बंद को कराया गया।
मुख्य रुप से शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव,महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजीरुद्दीन, पूर्व सांसद इंग्रिड मैकलाऊड,पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि सिंह,पूर्व विधायक शैलेष पांडेय, पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा ,राजेन्द्र शुक्ला,राजेन्द्र साहू, स्वप्निल शुक्ला,अनिल चौहान,अभय नारायण राय, राजेश पांडेय,नरेंद्र बोलर,शिवा मिश्रा, प्रमोद नायक, आशीष गोयल,राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय,जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू,मोती ठारवानी,सीमा घृतेश ,पिंकी बतरा, शेरू असलम, राजू यादव,सीमा पांडेय, स्वर्णा शुक्ला, प्रियंका यादव ,राज कुमार तिवारी,तजम्मुल हक, ,जगदीश कौशिक,सन्ध्या तिवारी,शहज़ादी कुरैशी,गौरव ऐरी, नसीम खान, गजेंद्र श्रीवास्तव,बद्री यादव,राजेश शुक्ला,बजरंग बंजारे, रामप्रसाद साहू, महेंद्र नेताम,पुष्पेंद्र मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा,सीताराम जायसवाल,भास्कर यादव, रमाशंकर बघेल,जुगल किशोर गोयल,सुबोध केसरी,सुभाष ठाकुर, अखिलेश गुप्ता,काशी रात्रे,प्रदीप नारंग,अब्दुल इब्राहिम,पुष्पेंद्र साहू,भरत देवांगन,मनीष गडवाल,रमजान गौरी,रिजवान खान,सुरेंद्र यादव,हरमेंद्र शुक्ला,अयूब खान,अन्नपूर्णा ध्रुव,शुभ लक्ष्मी, हेरि डेनिएल,शाहिद कुरैशी,बबलू मगर,राजा व्यास,नीलेश मंडवार, आशु पांडेय,राकेश हंस,नवदीप शर्मा,संतोष एनएसयूआई,अफ़रोज़ बेगम,वसीम बक्श,जिग्नेश जैन,अनिल गुलहरे,शंकर कश्यप,वीरेंद्र सारथी,राज कुमार यादव,सुरेंद्र यड्सव,भरत देवांगन आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More