Explore

Search

April 19, 2025 4:30 pm

एनटीपीसी लारा में मनाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024

स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े के तहत एनटीपीसी लारा ने कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री कार्तिकेय गोयल, भा.प्र.से के नेतृत्व में 20 सितंबर 2024 को रायगढ़ नगर निगम द्वारा आयोजित केलो नदी की सामूहिक सफाई गतिविधियों में भाग लिया। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ है। एनटीपीसी लारा में 17 सितंबर 2024 को श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान का विषय है ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ है। सफाई गतिविधियों के अलावा, #एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया है और उचित अपशिष्ट प्रबंधन के लिए दुकानदारों को डस्टबिन वितरित किए गए। अभियान में जनता और स्थानीय निकायों की अधिक भागीदारी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। अभियान के दौरान अलग-अलग स्तरों पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी, जिससे लोगों को अपने आचरण में स्वच्छता को शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान तीन प्रमुख बिंदुओं पर केंद्रित रहेगा। इनमें जनभागीदारी, जागरूकता और पैरवी, अभियान के दूसरे स्तंभ के रूप में स्वच्छता के लिए श्रमदान और स्वच्छता लक्षित इकाई का कायाकल्प शामिल है। इस थीम पर लंबे समय से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत वाले स्थानों की पहचान की जाएगी। ऐसे स्थानों पर पार्क, पथ और बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन स्थापित करने के बारे में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में निर्णय लिए जाएंगे। अभियान के तीसरे स्तंभ के रूप में सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा के बारे में निर्णय लिए जाएंगे। स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन 2 अक्टूबर, 2024 को महात्मा गांधी जयंती पर होगा। इस दिन महात्मा गांधी की स्वच्छता की अवधारणा को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS