Explore

Search

July 6, 2025 10:16 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

चक्का जाम की घोषणा करते ही चापी नाला पर सेतु निर्माण हेतु कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जारी हुई विधायक ने चक्का जाम स्थगित किया और विभाग का आभार माना 

विलासपुर। चांपी नाला पर सेतु निर्माण को लेकर लगातार जनता की मांग के पश्चात भी कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा विधानसभा में प्रश्न काल एवं ध्यान आकर्षण के दौरान भी चांपी नाला पर सेतु निर्माण हेतु मांग किया गया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होते देख जनता को परेशान होते देख विधायक ने कांग्रेस पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं की बैठक कर 21 सितंबर को चक्का जाम की घोषणा की और जिला प्रशासन छत्तीसगढ़ शासन सहित लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवं  मुख्यमंत्री को इसकी सूचना भेजी गई ।चक्का जाम की घोषणा होते ही प्रशासन और विभाग सतर्क हुआ आज चक्का जाम के पूर्व एसडीएम कोटा ने विधायक से बातचीत कर बैठक हेतु आमंत्रित किया जिसमें एसडीएम कोटा के साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित हुए ।विधायक कोटा को मनाने का प्रयास हुआ की बहुत जल्द कार्य हो जाएगा । लेकिन विधायक ने शर्त रखी की कोई भी बात लिखा पड़ी में होनी चाहिए अगर कार्य ऑर्डर लिखित में मुझे प्रदान किया जाएगा तो विचार किया जा सकता है फिर अधिकारियों ने रायपुर बात ऑर्डर मंगवाया लोक निर्माण विभाग के उप सचिव रतन श्रीवास्तव द्वारा जारी पत्र जो की मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग बिलासपुर को प्राप्त हुआ उसे पत्र के अनुसार चांपी नाला पर सेतु निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई3 करोड़ 51 लाख 15000 की राशि इस कार्य हेतु स्वीकृत हो गई और टेंडर आमंत्रित करने हेतु आदेश जारी कर दिया गया पत्र के अनुसार समय सीमा पर टेंडर का कार्य पूरा कर समय सीमा पर ही निर्माण कार्य करने की हिदायत भी इस पत्र के माध्यम से दी गई है ।

 विधायक के साथ अधिकारियों की बैठक में प्रमुख रूप से आदित् दीक्षित संदीप शुक्ला शीतल जायसवाल सुभाष अग्रवाल आनंद जायसवाल अभिषेक मिश्रा रियाज अहमद राजा रावत रवि रावत पुष्पांत कश्यप मनोज बाजपेई सहित अधिकारी एसडीएम कोटा युगल किशोर उर्वासा एसडीओपी श्रीमती नूपुर उपाध्याय तहसीलदार आकाश गुप्ता और पीडब्ल्यूडी के सक्षम अधिकारी उपस्थित थे। कार्य स्वीकृत का आदेश मिलने के पश्चात चक्का जाम स्थगित करते हुए विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि जनता की मांग को लेकर वह सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ रहे हैं लड़ेंगे उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं विभाग के अधिकारियों का आभार जताया कि जनता की मांग पर उन्होंने प्रशासकीय क स्वीकृति का आदेश दिया और भरोसा जताया कि जल्द ही टेंडर कर काम की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे ताकि समय सीमा पर या चांपी नाला पर सेतु निर्माण पूरा हो सके जिसका लाभ क्षेत्र वासियों को मिलता रहे

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS