राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता आज से ,केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू करेंगे शुभारंभ
बिलासपुर, 20 सितम्बर 2024/24वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन आज 21 सितम्बर को केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू सवेरे 11 बजे पुलिस ग्राउंड मैदान में करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, मस्तूरी विधायक श्री दिलीप लहरिया, कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, महापौर श्री रामशरण यादव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता 21 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक होगी। प्रतियोगिता में बिलासपुर समेत रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और बस्तर संभाग के कुल 1460 खिलाड़ी भाग लेंगे। खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, हॉकी बेसबॉल और एथलेटिक्स शामिल है जिसमें 14 वर्षीय, 17 वर्षीय और 19 वर्षीय कैटेगरी में बालक बालिकाएं शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ स्कूल, पुलिस ग्राउंड, पिंक स्टेडियम और बहतराई स्टेडियम को चयनित किया गया है।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief